Agra News: खबरें आगरा की--2....

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंडी समिति परिसर में देखी व्यवस्थाएं
आगरा, 09 मई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने गुरुवार को यहां फिरोजाबाद रोड पर स्थित नवीन मंडी समिति परिसर का निरीक्षण करके लोकसभा चुनावों की ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिले प्रशासनिक अधिकारी और आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा बलों की जानकारी ली और उन्होंने नवीन मंडी परिसर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी की लाइव पोजीशन देखी। नवीन मंडी परिसर का साइट प्लान देखकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 
नवदीप रिणवा ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को प्रवेश पास जारी करने, सभी आगंतुकों और उनके वाहनों की रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एडीएम (वि./रा.) शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही, सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम सहित प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
_______________________________________
जिला टेबल टेनिस में ध्रुव, आन्या, श्रेया अव्वल
आगरा, 09 मई। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उदघाटन सजल गुप्ता (उपाध्यक्ष) एवं आर के कपूर (संयुक्त सचिव) द्वारा और किया गया। 
जिला टेबल टेनिस की सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर 9 बालक वर्ग में ध्रुव कुशवाह प्रथम, माधव अग्रवाल द्वितीय तथा नैतिक महेश्वरी एवं किशिव मित्तल संयुक्त रूप से तृतीय रहे। अंडर 9 बालिका वर्ग में आन्या जैन प्रथम, इनाया द्वितीय, निहारिका मित्तल और निशिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। 
महिला वर्ग में श्रेया अग्रवाल प्रथम, सुहानी अग्रवाल द्वितीय तथा परी सिंह एवं पूर्वी सिंह संयुक्त रूप से तृतीय रही। पुरुष वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में हार्दिक पालीवाल और मौलिक चतुर्वेदी ने फाइनल में प्रवेश किया। 
शेष मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे, तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण सांय तीन बजे होगा। मुख्य निर्णायक की भूमिका हिमांशु अग्रवाल और निर्णायक विशाल कनौजिया, जुनैद सलीम रहे। इस अवसर पर सौरव पोद्दार, दीपक शर्मा, चेताली शर्मा, सुदर्शन प्रभाकर, मिहिर मुदगल, सौरभ, गौरव, विशाल सेहरा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
घायल हाथी के बच्चे का एक्युपंक्चर और आयुर्वेद उपचार 
आगरा, 09 मई। ट्रेन दुर्घटना में घायल हाथी के बच्चे को वाइल्डलाइफ एसओएस ने विशेष एक्युपंक्चर और आयुर्वेद उपचार किया। विशेष पशु चिकित्सा एक्यूपंक्चर उपकरणों का उपयोग करके हाथियों के लिए ये देश का पहला एक्यूपंक्चर उपचार है। 
चोटिल और अपंग हुई नौ महीने की हथिनी 'बानी' इस ट्रेन दुर्घटना में अपनी मां को भी खो बैठी। मथुरा स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। थाईलैंड के एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ और केरल के आयुर्वेद विशेषज्ञ लकवाग्रस्त बानी का उपचार कर रहे हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि विस्तृत शोध के बाद, हमारी पशु चिकित्सा टीम ने बानी के नियमित उपचार में इलेक्ट्रो-एक्यूपंक्चर को शामिल करने का निर्णय लिया।
 _______________________________________
गाइड एसोसियेशन ने रखवाए शीतल जल के मटके
आगरा, 09 मई। ताजमहल में गर्मी के कारण पर्यटकों को तबियत बिगड़ने की खबरों के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निरंतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है, वहीं टूरिस्ट गाइड एसोसियेशन ने भी इस दिशा में पहल की है।
एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक दान के अनुसार, गाइडों के सामूहिक प्रयासों से ताजमहल के पूर्वी गेट के निकट शीतल जल के एक दर्जन मटके रखवाए गए हैं, ताकि गर्मी से परेशान पर्यटक अपनी प्यास बुझा सकें।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments