Agra News 2: खबरें आगरा की -2...

_________________________________________
दयालबाग की यूनियन बैंक में आग
आगरा, 28 मई। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत दयालबाग स्थित यूनियन बैंक की बिल्डिंग में मंगलवार की रात्रि आग लगने से हड़कंप मच गया। समाचार मिलने तक फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया था। 
दयालबाग में यूनियन बैंक के बाहर एटीएम है और प्रथम तल पर बैंक का कार्यालय है। मंगलवार रात को बैंक से धुआं उठने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गए। दमकल कर्मियों को सूचना देने के साथ ही बैंक परिसर के पीछे स्थित बाजार को बंद करा दिया गया। कुछ ही देर में दमकल कर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। आग की लपटें तेज होने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
_________________________________________
छलेसर कैंपस बना सुपर-8 खो-खो का विजेता
आगरा, 28 मई। यू के स्पोर्ट्स एकेडमी कुआंखेड़ा पर आयोजित सुपर-8 खो-खो बालक प्रतियोगिता में छलेसर कैंपस आगरा विश्वविद्यालय विजेता रहा।                      प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा व मथुरा की मध्य खेला गया जिसमें फ्रांसिस की टीम ने 8-4 के स्कोर से जीत दर्ज की दूसरा सेमीफाइनल छलेसर कैंपस व निर्मल डेंटल केयर के मध्य खेला गया जिसमें छलेसर कैंपस की टीम ने 12 -5 के अंतर से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच छलेसर कैंपस व सेंट फ्रांसिस के मध्य खेला गया जिसमें छलेसर कैंपस की टीम ने 15 -6 से जीत दर्ज कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। मथुरा की टीम ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बलवीर सिंह यादव (अध्यक्ष सितोलिया खेल संघ), किशन सिंह यादव व उर्मिला देवी (संरक्षक यू के स्पोर्ट्स अकादमी ) व खो-खो संघ के सचिव पवन सिंह ने किया। प्रतियोगिता में  छलेसर केंपस आगरा विश्वविद्यालय, मथुरा, यू के स्पोर्ट्स टीम ए, यूके स्पोर्ट्स टीम बी, मांगलिक शिक्षा केंद्र, निर्मल डेंटल केयर, सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी व सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा ने भाग लिया। खो खो संघ के उपाध्यक्ष के पी सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
निणायक मंडल में एन के बिंदु ललित पाराशर व विनीत सिंह रहे। मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह यादव ने टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गई। आयोजन सचिव श्री रामलाल यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
_________________________________________
सर्च, सर्वे एवं सीजर नियमों की जानकारी दी
आगरा, 28 मई। इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू. एसोसिशन द्वारा मंगलवार को अतिथि वन में जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियों पर सेमिनार का आयोजन किया। जीएसटी कानून के विशेषज्ञ सीए निखिल गुप्ता एवं अधिवक्ता मोनिल अग्रवाल ने सर्च सर्वे एवं सीजर के संबंधित नियमों में आए बदलावों एवं व्यापारी के अधिकारों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता (अध्यक्ष नेशनल चैम्बर), अमित मित्तल (अध्यक्ष एक्मा), नितिन गर्ग (सचिव), विजय बंसल (कोषाध्यक्ष), संजय गोयल (चैयरमैन), संजय गर्ग (मीडिया प्रभारी) एवं सभी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन अमित जैन ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शलभ गर्ग, श्रीकिशन, प्रमोद चंद्र, अनूप अग्रवाल, संजय गर्ग, मनोज गर्ग, अतुल गोयल, रवि अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल गोयल, मनोज गर्ग, हरिमोहन, दिनेश अग्रवाल, संजीव जैन, निखिल बंसल, मनीष बंसल, उमेश, अमित जिन्दल, विवेक ने भी भागीदारी निभाई। 
_________________________________________
बास्केटबॉल प्रीमियर लीग में हुए रोमांचक मुकाबले 
आगरा, 28 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही बास्केटबॉल प्रीमियर लीग में मंगलवार को बालिकाओं के पहले मैच में एकता वोलर ने डाबर चैम्प को 30-27 से पराजित किया। वूमैन ऑफ द मैच खनक कपूर को दिया गया।
दूसरे मैच में मामा फ्रैंकी ने गायत्री सुपर किंग्स को 70 - 57 से पराजित किया। 12 अंक अर्जुन ने 23 अंक कपिल मोडवानी ने हासिल किये। मैन ऑफ द मैच अर्जुन को दिया गया। तीसरे मैच में ताज बोरियर ने तपन चेलेंजर को 50=42 से हराया। मैन ऑफ द मैच नमन सिंह को दिया गया। चौथे मैच में अशोका प्ले ने डाबर चेम्प को 31-26 से हराया। वुमन ओफ द मैच बैशाली को दिया गया। पांचवें मैच में देवीराम बॉलर्स ने एकता बोलबस्टर्स को 47=42 से हराया। वूमेन ऑफ द मैच संजू यादव रही।
मैच के निर्णायकों में सचिनदत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सैना, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रतिभा रावत, दिपक कुमार, अयंत राणा, उमेश शाहू, आलोक कुमार, हिमांशु गुप्ता, पंकज कुमार, कन्हैया पाठक, परमजीत थे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments