Agra News 1: खबरें आगरा की....
आगरा, 28 मई। नेशनल चैम्बर ने आगामी केन्द्रीय बजट के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। सोमवार को चैम्बर भवन में आयकर प्रकोष्ठ की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। केंद्रीय बजट जुलाई माह में प्रस्तावित है।
बैठक में दिए गए सुझावों में कहा गया कि धारा 43बी (एच) को उद्यमियों व व्यापारियों के लिए उपयोगी बनाया जाए। धारा 115 बीबीई जो नोटबंदी के दौरान अघोषित आय को बाहर लाने के लिए लाया गया था। इसकी अब जरूरत नहीं, अतः इसे हटाया जाये। यदि सरकारी आदेश पर किसी फैक्ट्री को शहर के बाहर शिफ्ट किया जाता है, तो शहर में बेची गई संपत्ति आयकर से मुक्त होनी चाहिए। ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन, लोक निर्माण के कार्यों में निवेश, गैर प्रदूषणकारी उद्योगों के लिए सीईजेड, आगरा को बैकवर्ड इन्डस्ट्रीयल एरिया घोषित किये जाने संबंधी सुझाव दिए गए। इन सभी सुझावों को लेकर चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता और संचालन आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन द्वारा किया गया। बैठक में मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, एस. के. वाजपेयी, अनिल वर्मा, प्रार्थना जालान, सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे।
________________________________________
आगरा, 28 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को शुरू हुई जिला बास्केटबॉल प्रिमियर लीग के पहले पहले मैच में देवीराम फायरबॉलर्स टीम की बालिकाओं ने अशोका प्ले मेकर को 37-22 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से संजू यादव ने 14, वैष्णवी ने सात और वैशाली ने 15 अंक हासिल किये। वूमेन ऑफ द मैच देवीराम फायर बॉलर्स की संजू यादव रही।
दूसरा मैच बालक वर्ग में मगन बुल व तपन चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें मगन बुल टीम 54-40 से जीतने में सफल रही। उसकी ओर से 7 अंक शुभम चौरसिया ने, 20 अंक देव राघव ने, 16 अंक अकाश तिवारी ने बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच डी राघव रहे।
इससे पूर्व छावनी बोर्ड के सीईओ दमन सिंह एवं असिस्टेंट कमिश्नर गरिमा सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने टीम ओनर सुरेश चंद्र गर्ग, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, राहुल अग्रवाल, शमी तोमर, अभिनव मौर्य, उमेश अग्रवाल, हिमांशु सचदेवा का सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुधीर नारायण एवं मंच संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया।
________________________________________
आगरा, 28 मई। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर के यमुना घाट पर महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मां यमुना की भव्य आरती कराई। हर सोमवार को यमुना घाट पर होने वाली आरती में श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, नकुल सारस्वत, गब्बर राजपूत, अमित सारस्वत, आलोक शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, लंकेश दीपक, विकास भारद्वाज, विजय यादव मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 28 मई। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञापन भेजा। ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासिनक अधिकारी विनय कुमार जैन ने लिया। ज्ञापन में अग्निकांड पीड़ित सिंधी बाजार के व्यापारियों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष), ब्रजेश पंडित (महामंत्री), शिवम गर्ग, धर्मवीर कौशिक, मुकेश निर्वाणिया, प्रेम शर्मा एवं सिंधी बाजार के पीड़ित व्यापारी जमुनादास, पंकज कुमार, असलम खान, ललित कुमार, अक्षय गुप्ता, बंटी गुप्ता, पंकज मनचंदा, जयंत कुमार आदि रहे।
________________________________________
आगरा, 28 मई। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट 30 मई को कार्यालय एमएमआईजी 63 इंद्रापुरम शमशाबाद रोड पर अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। सर्वप्रथम सुबह 9:30 बजे हवन-पूजन प्रारंभ किया जाएगा। इसके उपरांत भगवान परशुराम एवं श्री बांके बिहारी का भोग, आरती की जाएगी।
अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ट्रस्ट द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का वार्षिक विवरण प्रस्तुत करेंगे और आगामी आयोजनों की जानकारी देंगे। समाज हित में कार्य कर रहे पदाधिकारियों, सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
________________________________________
आगरा, 28 मई। पुलिस लाइन परिसर में संकल्प की जलसेवा "प्याऊ" का शुभारंभ सोमवार को केशव चौधरी (अपर पुलिस आयुक्त) एवं डॉ.डी.वी.शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह जल सेवा अनुकरणीय है। संस्था इसके लिए बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में संकल्प से ब्रजेश पंडित, राहुल शर्मा, मधु शर्मा, सोमा सिंह, दिनेश शर्मा, धर्मवीर कौशिक, मुकेश निर्वाणिया, आशीष लवानिया, अंशुल पंडित, गौरव जैन, अमन कुलश्रेष्ठ, हर्षित, राजकपूर, रवि शर्मा, सावन कुमार, मुवीन अहमद मौजूद आदि रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments