Agra News: खबरें आगरा की --1
आगरा 09 मई। ग्लैमर लाइव फिल्म्स संस्था द्वारा छठवां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 11 मई को होटल भावना क्लार्क्स इन कैलाशपुरी में दोपहर साढ़े तीन बजे से आयोजित किया जाएगा।
कवि सम्मेलन में फरीदाबाद से वरिष्ठ गीतकार डॉ दिनेश रघुवंशी, कानपुर से लाफ्टर किंग हेमंत पांडेय, नोएडा से कवयित्री खुशबू शर्मा, दिल्ली से टी वी हास्य कलाकार विनोद पाल, सूरत गुजरात से वाह भई वाह फेम सोनल जैन एवं आगरा के युवा कवि ईशान देव अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
संस्था के सूरज तिवारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन शहर में साहित्यिक गतिविधियों को सुचारू रखने और युवापीढ़ी में साहित्य, संस्कृति, विरासत और दर्शन को जिंदा रखने का जरिया भी है। वार्ता में मुकेश यादव, डॉ सुशील गुप्ता, जी डी शर्मा, डॉ रिंकी, डॉ विनोद यादव, डॉ मदन मोहन शर्मा, कवि ईशान देव, शामिल थे।
_______________________________________
आगरा, 09 मई। दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के मेट्रोपोलिटन काउंसिल के सदस्यों ने गुरुवार को यहां नगर निगम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पंद्रह सदस्यीय दल दोपहर लगभग 12 बजे नगर निगम में पहुंचा। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने उनका स्वागत किया।
नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में बैठक में कोरिया के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से शहर में पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की। अपर आयुक्त ने बताया कि नगर की जनसंख्या करीब 20 लाख है जिसमें से लगभग 16 लाख की आबादी को गंगा और यमुना का पानी उपलब्ध कराया जाता है। शेष आबादी के लिए वाटर वर्क्स और पेयजल नेटवर्क बनाया जा रहा है।
कोरिया के प्रतिनिधियों ने भी अपने शहर में पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहां भी रिवर वॉटर ही जनता को सप्लाई किया जाता है। बैठक के अंत में नगर निगम के अधिकारियों ने विदेशी मेहमानों को ताजमहल की प्रतिकृति भेंट दी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ताजमहल का दीदार करने के लिए रवाना हो गया।
_______________________________________
आगरा, 09 मई। जल- संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए तैयार की गई शॉर्ट फिल्म 'जल' का लोकार्पण 12 मई को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में किया जाएगा। फिल्म का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा करेंगे। रेमन मैगसेसे पुरस्कार व स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

यह जानकारी गुरुवार शाम साकेत कॉलोनी स्थित विश्व संवाद केंद्र में सृष्टि वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने दी। आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, डॉ. डीवी शर्मा, सूरज तिवारी, भवेंद्र शर्मा, अशोक चौबे, नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, कुमार ललित आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 09 मई। आवास विकास कालोनी के अधिकांश सेक्टरों में सीवर समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि सेक्टर 14, सेक्टर दस, सेक्टर सात और सेक्टर छह में जगह-जगह सीवर उफन रहे हैं। गंदा पानी घरों में लौट रहा है। लोग खाना तक नहीं बना पा रहे हैं।
सुषमा जैन ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बवाग कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है।
_______________________________________
आगरा, 09 मई। एस एन हॉस्पिटल के ओ.पी.डी. परिसर में गुरुवार को संकल्प संस्था की "प्याऊ" का शुभारंभ डॉ. प्रशांत गुप्ता (प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज),डॉ.अशोक शिरोमणि (संरक्षक-संकल्प),भूपेंद्र सिंह सोबती (प्रदेश अध्यक्ष "फेम") एवं डॉ यतेंद्र चाहर (ओ.पी.डी. प्रभारी) ने किया।
प्राचार्य ने कहा कि संकल्प सेवा संस्था की जल सेवा को अनुकरणीय बताया। अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संकल्प विगत 12 वर्षों से लगातार विभिन्न जनउपयोगी स्थानों पर इसी प्रकार जल सेवा करता रहा है।
कार्यक्रम में ब्रह्मदत्त शर्मा, डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. राजीव उपाध्याय,डॉ.आर एस राणा, डॉ वीरेंद्र कुमार, राजेश अग्रवाल, लिली गोयल, सोमा सिंह, इंद्रेश चौधरी, अनिल शर्मा, प्रियंका वर्मा, दीपक कुशवाह, अर्जुन सिंह,मंजू शर्मा आदि रहे।
_______________________________________
सिंधी मेले का आयोजन 12 और 13 मई को
आगरा, 09 मई। झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा सिंधी मेले का आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान में 12 और 13 मई को किया जाएगा। खान पान के स्टॉल के साथ रॉकस्टार शुभम, मोहित शेवानी, सिंगर विजय वाधवा, सिंगर नेहा उदासी अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले के लिए भूमि पूजन पंडित भूपेन्द्र, पंडित जयकिशन, लालचंद शर्मा, बंटी, अमित ने आयोजन समिति के पदाधिकारी के बीच संपन्न कराया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments