पूरे महीने केवल 66 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हवाले शहर!
आगरा, 10 मई। शहरवासियों को इन दिनों कई मार्गों पर यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक बड़ा कारण है कि जिले के साढ़े सात सौ यातायात पुलिस कर्मी दूसरे जनपदों में चुनावी ड्यूटी पर गए हुए हैं और केवल 66 ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही यातायात को संभाल रहे हैं।
एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद का कहना है कि टीएसआई, एचसी, सी, होमगार्ड समेत करीब 750 ट्रैफिक पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए दूसरे जिलों में गए हैं। पूरे महीने यही स्थिति रहने वाली है। इस स्थिति में सभी मार्गों पर यातायात को संभाले रखना मुश्किल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात सहायता टीमों के गठन के माध्यम से जनता का समर्थन लेने के प्रयास जारी हैं। यातायात सहायता टीमों में शामिल होने के इच्छुक लोग एसीपी ट्रैफिक से संपर्क कर सकते हैं।
एसीपी का यह बयान एक चिकित्सक द्वारा उन्हें शुक्रवार की शाम सिकंदरा बोदला मार्ग पर भारी जाम की सूचना दिए जाने के बाद आया। हालांकि एसीपी ने तुरंत ही थाना सिकंदरा पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए सक्रिय कर दिया।
इस संदेश के बाद शहर के अन्य क्षेत्रों से भी यातायात संबंधी समस्याएं सामने आने लगीं। एक नागरिक ने सेंट जॉन्स से लोहामंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर हमेशा अतिक्रमण बने रहने की शिकायत की। एक अन्य नागरिक ने ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण ऑटो रिक्शा चालकों को बताया और कहा कि सिकंदरा बोदला फ्लाईओवर पर ऑटो की वजह से दिक्कतें आती हैं। वे इंतजार नहीं करते और दूसरी और तीसरी लेन पर कब्जा कर लेते हैं जिससे आने वाला यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यह सिविक और ड्राइविंग सेंस की कमी है। उन्होंने सुझाव दिया कि पूरे फ्लाईओवर के बीच में अस्थायी प्लास्टिक लेन डिवाइडर स्थापित कर दिए जाएं तो यातायात व्यवस्था सुधर सकती है।
एक अन्य नागरिक की शिकायत है कि सिकंदरा से भगवान टॉकीज तक की सर्विस लेन अतिक्रमण और अतिक्रमण अभियान के मलबे से भरी हुई है, पुलिसकर्मी गपशप करने में व्यस्त रहते हैं। यात्री इस सड़क पर अक्सर फंसे हुए रहते हैं। फ्लाईओवर के नीचे पुलिस चौकी होने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments