आयकर छापा: हरमिलाप ट्रेडर्स से 53.2 करोड़ और मंशु फुटवियर से ढाई करोड़ के नोट बरामद, गिनती पूरी, बैंक में जमा कराए, बड़ी संख्या में पर्चियां पकड़े जाने से जूता बाजार में हड़कंप, दिखेगा असर
आगरा, 20 मई। आयकर विभाग द्वारा शहर के तीन जूता कारोबारियों के यहां शनिवार को शुरू की गई छापे की कार्रवाई मंगलवार की दोपहर तक पूरी होने की संभावना है। विभाग को एक जूता कारोबारी हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से 53.2 करोड़ रुपये की नकदी मिली। दूसरे कारोबारी मंशू फुटवियर के यहां से भी ढाई करोड़ रुपये की नकदी मिली। इसके अलावा तीसरे कारोबारी बीके शूज के यहां से भी अघोषित लेन-देन के कागजात जब्त किए गए हैं।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग के यहां नोटों की गिनती रविवार की मध्य रात्रि दो बजे करीब पूरी कर ली गई और नोटों को आवश्यक कागजी कार्यवाही करके सोमवार की सुबह स्टेट बैंक के चेस्ट में रखवा दिया गया। सूत्रों ने सोशल मीडिया में चल रही उन खबरों को गलत बताया जिनमें साठ करोड़ या सौ करोड़ रुपये मिलने की चर्चा की जा रही थी। नोटों को करेंसी चेस्ट में जमा कराने के बाद जांच टीमें स्टेटमेंट तैयार करने, पंचनामा भरने में जुटी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार दोपहर तक कागजी कार्रवाई के साथ ही छापे की कार्रवाई पूरी हो जायेगी। इसके बाद जांच टीम द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की गहन जांच की लंबी प्रक्रिया शुरू होगी।
पर्चियां जब्त होने से फंसी बाजार की बड़ी रकम
इन छापों में इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी के बाद यह तय माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में जूता बाजार के अन्य कारोबारियों की रकम भी फंस चुकी है। आयकर विभाग से जुड़े सूत्र भी इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि हरमिलाप ट्रेडर्स का पर्चियों पर लेन-देन का बड़ा कारोबार रहा है। बीके शूज को भी इसी प्रकार के लेन-देन का पुराना खिलाड़ी माना जाता है।जूता कारोबारी इन पर्चियों के आधार पर रकम उठाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाते थे।
छापे के दौरान आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में लेन-देन की पर्चियां भी जब्त की हैं। इससे एक ओर पर्चियों के अभाव में बाजार की बड़ी रकम फंसी रहेगी तो दूसरी ओर नकद का लेन-देन करने वाले अनेक व्यापारी आयकर विभाग की नजर में आ जाएंगे। पहले से मंदी का दौर झेल रहे जूता बाजार में और गिरावट आने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे जूता कारोबारी रामनाथ डंग के हरमिलाप ट्रेडर्स, हींग की मंडी, सुभाष मिड्डा और अशोक मिड्डा के बीके शूज, सुभाष पार्क, एमजी रोड और हरदीप मिड्डा के मंशु शूज, ढाकरान सहित 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे। हरमिलाप ट्रेडर्स के संचालक रामनाथ डंग के जयपुर हाउस स्थित आवास से आयकर विभाग की टीम को करोड़ों की नकदी मिली। डबल बेड, जूतों के डिब्बों से 500-500 के नोटों की गड्डियां मिली थीं।
आयकर विभाग की टीम को मंशु शूज के प्रोपराइटर हरदीप मिड्डा के घर से भी ढाई करोड़ की नकदी मिली। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही बीके शूज के आवास से भी नकदी आदि मिली है। इसकी भी जांच चल रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments