आगरा से दो सौ किमी दायरे में ई-बसें चलाने का प्रस्ताव, मिल सकती हैं 50 बसें

आगरा, 16 मई। जिले के परिवहन विभाग को 50 ई-बसें मिलने का प्रस्ताव है, इन बसों को दो सौ किलोमीटर की परिधि में संचालित किया जायेगा। हालांकि इन बसों का संचालन कब तक शुरू हो पाएगा, इसकी कोई समय सीमा अभी तय नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ई-बसों का संचालन अभी शहर में ही हो रहा है। अब 200 किमी की दूरी तक के सफर के लिए भी ई-बसों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव मुख्यालय से आया है। प्रस्ताव के अनुसार, 50 ई-बसें जिले को मिल सकती हैं। इनको आईएसबीटी से संचालित किया जाएगा। इसके लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे।
अग्रवाल ने कहा कि चूंकि अभी प्रस्ताव मात्र है तो इस बारे में अभी कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती। उन्होंने कहा कि ई बसों के किराए के बारे में कहना भी अभी जल्दबाजी होगी। प्रस्ताव पारित हो जाने की बाद ही पता चलेगा कि इन बसों का किराया डीजल बसों के मुकाबले कम होगा या ज्यादा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए आईएसबीटी परिसर में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। जहां एक साथ छह बसें चार्ज करने की व्यवस्था हो सकती है। जरूरत के हिसाब से रोडवेज कई और जगहों पर भी चार्जिंग प्वाइंट बनाएगा। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments