आगरा में तापमान 26 साल बाद 49 डिग्री सेल्सियस के पार
आगरा, 28 मई। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को पारे ने बीते 26 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों और बाजार में सन्नाटा दिखाई दिया। जरूरी काम के लिए लोग हाथ-मुंह ढककर पूरी तैयारी के साथ घर से निकले। ताजमहल पर गर्मी के चलते कई पर्यटक बेहोश भी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बेंच पर लिटाया।
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा में दोपहर 2.30 के बाद पारा 49 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। यहां तापमान 49.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 27 मई, 1998 में यहां का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री तक पहुंचा था।
ताजमहल में भी पत्थर व संगमरमर दहक रहे थे। गर्मी से बेहाल हुए सैलानियों को ताजमहल डिस्पेंसरी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की दवाएं और ओआरएस पाउडर दिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments