सट्टा बाजार में राजकुमार चाहर का भाव 25 पैसे, बघेल का कोई भाव नहीं

आगरा, 12 मई। लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण का मतदान होने के बाद राजनीतिक दलों की जीत-हार को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं या फिर जिले में किस पार्टी की क्या स्थिति रहने वाली है। इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने ढंग से विश्लेषण करने में जुटे हैं। इन सब के बीच अनेक लोगों की निगाहें सट्टा बाजार पर भी लगी हुई हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि सट्टा बाजार भी परिणामों की ओर काफी कुछ इशारा कर देता है। 
"न्यूज नजरिया" ने शहर के सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि बाजार के लोग आगरा सुरक्षित सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल की जीत पूरी तरह तय मान रहे हैं और उनके चुनाव परिणाम को लेकर कोई दांव खेलने को तैयार नहीं है।
सट्टा बाजार फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को भी विजयी होते देख रहा है। हालांकि सात मई को मतदान के बाद बाजार में चाहर का भाव 45 पैसे था। यह अब गिरकर 25 पैसे पर आ गया है। फतेहपुर सीकरी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का भाव तीन रुपये बताया जा रहा है। सट्टा बाजार में जिसका भाव कम होता है उसकी जीत के आसार माने जाते हैं।
सट्टा बाजार का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को करीब 58-60 सीटें मिल सकती हैं। इसका भाव दो रुपये यानि समान भाव बताया जा रहा है। बाजार के अनुसार यूपी में सपा को करीब 15, कांग्रेस को दो या तीन और बसपा को एक-दो सीटें मिल सकती हैं।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments