जिला विद्यालय निरीक्षक के स्कूलों को सख्त आदेश, 21 मई से 30 जून तक करें ग्रीष्मावकाश
आगरा, 21 मई। जिले में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। तापमान लगातार 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। अधिकतर स्कूलों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। बीस मई से अधिकतर स्कूलों में छुट्टी हो गई है लेकिन इसके बावजूद कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी नहीं किए हैं, ऐसे स्कूलों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्त आदेश जारी किए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि ग्रीष्मावकाश में भी कतिपय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। शासनादेश में उल्लिखित प्राविधान /कलैण्डर वर्ष 2024 एवं शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक शिविर / 39934-40059 / 2023-24 दिनांक 26 दिसंबर 2023 में उल्लिखित ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक निर्धारित है।
अतः समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि ऐसी भीषण गर्मी में ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय संचालित नहीं किये जायें तथा तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन बन्द किया जाये, इसके उपरान्त भी यदि किसी विद्यालय संचालन की सूचना प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये विद्यालय संचालक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments