मिस यूनिवर्स-2023 ने किया ताज का दीदार

आगरा, 09 मई। मिस यूनिवर्स-2023 शेन्निस पलासियोस ने गुरुवार को यहां ताजमहल का दीदार किया। पर्यटकों की भीड़ उन्हें देखने कि लिए जुट गई। फैंस उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। मिस यूनिवर्स करीब 45 मिनट तक ताजमहल में रहीं।
इस दौरान पर्यटन पुलिस के साथ-साथ थाना ताजगंज पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रही। मिस यूनिवर्स ने ताज के इतिहास को जानने में भी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने जमकर फोटोग्राफी भी की। 
'मिस यूनिवर्स 2023' का खिताब अपने नाम करने वाली शेन्निस पलासियोस पहली निकारागुआई महिला हैं। इससे पहले वे कई खिताब जीत चुकी हैं। शेन्निस अपने देश की राजधानी में पली-बढ़ी हैं और एक अनुभवी प्रतियोगिता प्रतियोगी हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में अपनी सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत की, तब उन्होंने मिस टीन निकारागुआ का खिताब जीता। उन्होंने मिस वर्ल्ड निकारागुआ 2020 का भी खिताब जीता और वर्ष 2022 में सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। वह शीर्ष 40 फाइनलिस्ट का हिस्सा थीं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments