सीबीएसई 12वीं में रति और खुशी सर्वोच्च
आगरा, 13 मई। सीबीएसई 12वीं कक्षा का सोमवार को रिजल्ट जारी होते ही छात्र खुश हो गए। शहर के 156 स्कूलों के 15 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। कामर्स में सुमित राहुल मेमोरियल का छात्रा रति अग्रवाल ने 98.6% अंक प्राप्त किए। साइंस स्ट्रीम में इसी स्कूल की खुशी अग्रवाल ने 98.2% अंक प्राप्त किए।
12वीं की परीक्षा में 5687 छात्राओं और 8689 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 4589 छात्राएं और 6078 छात्र पास हो गए हैं। 80.69% छात्राएं और 69.95% छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल अपने-अपने टॉपर्स की लिस्ट बनाने में लग गए हैं। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में साइंस स्ट्रीम में नवकार जैन ने 96.2% नंबर्स के साथ स्कूल टॉप किया। ह्यूमेनिटीज में उमंग शर्मा को 97% और कॉमर्स में राधिका गुप्ता को 95.4% नंबर मिले। गायत्री पब्लिक स्कूल के पियूष गुप्ता को कॉमर्स में 98.4% नंबर मिले। ह्यूमेनिटीज में सोना गैहर को 98.2% और सौम्या गैहर को 97.4% नंबर मिले। साइंस स्ट्रीम में जेसिका सिंह को 96.6% नंबर मिले।
श्रीराम सेंटेनियल स्कूल में अंशिका मंघरानी को 97.6%, अद्मय अग्रवाल को 96.8% और हर्ष भदौरिया को 95.2% नंबर मिले। ऑल सेंट्स स्कूल में दिव्यांशी सिंह को 97.6%, परिधि गोयल को 95.6% और राधा कुमारी को 94.8% मिले। आगरा पब्लिक स्कूल के देवांश शर्मा को 92.6%, अमिषा बुंदेला को 90.80% और सपना वर्मा को 87.4% नंबर मिले। केवी 1 की अभिप्षा मिश्रा को 98.2%, छवि को 96.20% और अनुकृति सिंह को 95.20% नंबर मिले।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments