पूर्वाह्न 11 बजे तक आगरा में 25.87 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी में 27.41 प्रतिशत मतदान
आगरा, 07 मई। जिले की आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों के लिए मतदान मंगलवार की सुबह से जारी है। पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक आगरा सुरक्षित सीट पर 25.87 प्रतिशत और फतेहपुर सीकरी सीट पर 27.41 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। जनपद में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा हैं। कुछेक स्थानों पर ईवीएम में खराबी की सूचनाएं सामने आई। जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निरंतर मतदान स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
इससे पहले आगरा सुरक्षित सीट पर सुबह नौ बजे तक 12.7% वोटिंग हुई। यहां 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। आगरा लोकसभा में 550 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1760 बूथ हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और सपा के सुरेश चंद के बीच मुकाबला है।
फतेहपुर सीकरी सीट के लिए वोटिंग सुबह नौ बजे तक 14% मतदान हुआ। इस सीट पर 17.94 लाख मतदाता हैं। यहां कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने अपने परिवार सहित वोट डाला।
सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान कर्मियों को अपने साथ ड्यूटी कार्ड रखना अनिवार्य किया गया है। मतदान केंद्र में कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा।
मतदान को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा मतदान स्थलों का लगातार भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है।
आगरा लोकसभा सीट के ताजगंज स्थित नगर निगम बूथ के बाहर एक युवक अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा था। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी वोट डालने गई थी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को वहां से हटने के लिए कहा। युवक ने कहा कि वह अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा है, इतना कहने पर पुलिस ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी।
ईवीएम हुई खराब
सुबह किरावली के नगला झब्बा में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। रमपुरा के बूथ नंबर 265 और महुअर के बूथ नंबर 355 परईवीएम खराब हुई। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंच गए।
मतदान का बहिष्कार
शमशाबाद इलाके के कोठी चार बीघा गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि गांव में विकास नहीं हुआ है। इसलिए वोट नहीं डालेंगे। पोलिंग बूथ नंबर-95 पर सुबह से सन्नाटा पसरा है।
सोते रह गए मतदानकर्मी
न्यू आगरा कॉलोनी के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल मतदान केंद्र में मतदान कर्मी सुबह सोते रह गए। इस कारण यहां मतदान करीब पंद्रह मिनट देरी से शुरू हो सका।
एत्मादपुर में मतदाताओं को लौटाने का आरोप एत्मादपुर के 11 बूथों वाले मतदान केंद्रों से सुबह मतदाताओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा। यहां के मतदाताओं को बीएलओ ने घर पर पर्ची नहीं पहुंचाई। आरोप है कि आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड लाने के लिए कह कर लौटा दिया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments