11-11 लाख का इनाम घोषित करने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर जब होतम सिंह का वीडियो वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा और योगी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों ने विरोध जताया और प्रदर्शन किया। सदर थाने में होतम सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज कराने को शिकायत दी गई। उन्होंने जिलाधिकारी निवास पर भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
बता दें कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य विगत तीन मई को अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के लिए चुनाव प्रचार करने और जनसभा के लिए आगरा के फतेहाबाद आए थे फतेहाबाद तिराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक कर हंगामा किया था। काले झंडे दिखाए और स्याही भी फेंकी थी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर सभी को खदेड़ दिया था।
योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय कुमार तोमर और जूता फेंकने वाले संगठन के पदाधिकारी धर्मेंद धाकड़ ने कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस के साथ ही हिंदू-देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान देते हैं, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं। एसीपी सदर पीयूष कांत ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की शिकायत पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, मामले में सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments