खबरें चुनाव क्षेत्र की...
आगरा, 29 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होना है। इसके लिए अर्धसैनिक बल के जवान पहले से ही थाना किरावली पर तैनात हैं। इनमें से आठ जवानों की अचानक तबियत खराब होने से हड़कंप मच गया। जिससे आनन-फानन में उन्हें कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
एक होम गार्ड के साथ सात अर्द्ध सैनिक बल जवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरावली पर आये। उनको उल्टी, दस्त तथा पेट दर्द की परेशानी हुई थी। बीमार जवान सभी पंजाब के हैं। सीएचसी किरावली के अधीक्षक डाक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इनमें कुछ लक्षण फूड प्वाइजनिंग के पाये गये हैं। उनके पेट से सम्बन्धित इनको उपचार दिया गया। ओ आर एस घोल के पाउच भी दिये गये। अन्य दवाईयां दी गई हैं। उन्हें भीषण गर्मी में अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई। इसके अलावा उन्हें बचाव के उपाय बताए गए। अब हालत में सुधार है।
_______________________________________
आगरा, 29 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सोमवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन एवं मतगणना संबंधी खेरागढ़ मण्डी परिसर में बनाए गये स्ट्रांग रूम एंव विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों के रखरखाव को देखा। तत्पश्चात परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। फतेहपुर सीकरी की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग माॅनीटरिंग चैंबर बनाये जाने के निर्देश दिए। ईवीएम की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम के बाहर एंव पूरे परिसर को सीसीटीवी से आच्छादित करने एवं 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने खेरागढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय उंटगिर मतदेय और उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंया-2 में बने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। चुनावी माहौल एवं मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वि/रा शुभांगी शुक्ला, अपर पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार, उपजिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा आदि मौजूद रहे।
व्यय प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों की व्यय अभिलेखों का किया परीक्षण
आगरा, 29 अप्रैल। मुख्य कोषाधिकारी/निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ रीता सचान के अनुसार, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर सीकरी हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक तपन कुमार व सान्तनु नन्दी की उपस्थिति में द्वितीय व्यय लेखों का निरीक्षण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया पार्टी के प्रत्याशी गिर्राज सिंह धाकरे, राष्ट्रीय जन संचार दल के प्रत्याशी वेद प्रकाश, भारतीय मजदूर जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता तोमर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद, निर्दलीय प्रत्याशी कल्लन कुम्हार व डा रामेश्वर सिंह के व्यय पंजीकाओं का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा हेतु व्यय प्रेक्षक एमएन मूर्ति एवं नितिना नागौरी की उपस्थिति में प्रत्याशियों के द्वितीय व्यय लेखों का निरीक्षण किया गया। भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी श्री कुलदीप कुमार को प्रथम नोटिस जारी होने के उपरांत भी व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर पुनः नोटिस जारी किया गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments