देवकीनंदन सोन द्वारा डिजायन किए गए जूते दिखेंगे "मैदान" में

आगरा, 08 अप्रैल। शहर के वरिष्ठ शू डिजाइनर देवकीनंदन सोन द्वारा डिजायन किए गए जूते अभिनेता अजय देवगन की 10 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म 'मैदान' में अपनी चमक दिखाएंगे। सोन इससे पूर्व वर्ष 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म 1983 के लिए भी जूते तैयार कर चुके हैं।
देवकीनंदन सोन ने सोमवार को बताया कि फिल्म "मैदान' भारतीय फुटबाल टीम के कोच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की जीवनी पर आधारित है। सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस द्वारा तैयार की गई है।
सोन ने बताया कि फिल्म में भारतीय टीम के साथ दक्षिण कोरिया की टीम के लिए भी जूते का निर्माण उन्होंने किया है। वह क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी सनी ब्रांड के जूतों की आपूर्ति कर चुके हैं। सिद्धार्थ नगर गोबर चौकी में वर्ष 1954 में जन्मे देवकीनंदन सोन पांच दशक से अधिक समय से जूता निर्माण से जुड़े हुए हैं।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments