व्यापारी हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करे पुलिस, व्यापारियों को प्राथमिकता पर दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस
आगरा, 02 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की मंगलवार को हुई बैठक में विजय नगर स्थित कैमीकल व्यापारी दिलीप गुप्ता की उनके निवास पर बदमाशों द्वारा लूट के दौरान हत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि इस हत्याकांड से व्यापारियों में भारी दहशत है। प्रशासन को व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियार जमा कराने में छूट देनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इसके अलावा जिला प्रशासन को चैम्बर की सिफारिश पर व्यापारियों को विशेष प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस जारी करने चाहिए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस वारदात ने व्यापार जगत में फिर एक काला दिवस जोड़ दिया है। व्यापारियों में भय उत्पन्न हो गया है। बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट एवं निर्मम हत्या को अंजाम देने से शहर की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। हत्याकांड का शीघ्र खुलासा होना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्यवाही होनी चाहिए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments