आगरा पुलिस ने दस इंटरनेशनल साइबर ठग दबोचे, फर्जी बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन

आगरा, 08 अप्रैल। थाना किरावली पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर दस इंटरनेशनल साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह में तीन महिलाएं भी हैं। गिरोह आगरा से सिम खरीदकर दिल्ली भेजता था। वहां से दुबई और थाईलैंड में सिम की सप्लाई होती थी। अभियुक्त आगरा के अलावा हरियाणा और एमपी के रहने वाले हैं। फर्जी बैंक एकाउंट्स से अब तक करोड़ों रुपये का लेन-देन हो चुका है।
मुखबिर की सूचना पर दक्षिणी बाईपास से गिरोह को पकड़ा गया। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि यह लोग 50 रुपये का सिम 500 रुपये में खरीदते थे। जिसे दिल्ली में अपने साथी को बेच देते थे। वहां से 1500 रुपये में फ्लाइट से दुबई भेजते थे। दस हजार रुपये का हर सदस्य का चालू खाता खोला जाता था। सिम के जरिए दुबई और थाईलैंड में साइबर फ्रॉड किया जाता था।
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 420 सिम, सात मोबाइल फोन, चार बाइकें, दो पासपोर्ट, 45 चेकबुक, 54 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी आगरा, हरियाणा और एमपी के हैं। जांच में मिली जानकारी जिन एकाउंट्स की जानकारी मिली है, उन्हें सीज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि फर्जी बैंक खातों से अब तक करोड़ों रुपये के लेन-देन हो चुके हैं। जांच में 29 लोगों के नाम सामने आए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के तार विदेशों तक फैले हुए हैं। पुलिस की कई टीमें लगातार इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई हैं। पुलिस का प्रयास है कि दुबई में बैठा इस गैंग का सरगना भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments