खबरें चुनाव की....
आगरा, 07 अप्रैल। निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के अन्तर्गत रविवार को प्रातः आठ बजे नागरिक सुरक्षा प्रभाग कार्यालय, कमलानगर से मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ अनिल कुमार गर्ग, चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली के माध्यम से वाटर वर्क्स चौराहा, राधानगर, लोहिया नगर, बल्केश्वर आदि क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को जागरूक एवं मतदान हेतु प्रेरित किया गया। बल्केश्वर पार्क में उपस्थित युवाओं व बच्चों के माध्यम से आगरा में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
मतदाता जागरूकता रैली का संयोजन व संचालन दीपक कुमार त्रिपाठी, प्र. सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, आगरा, नवीन सारस्वत व अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया। रैली में हेमेन्द्र मोहता, डा योगेन्द्र शर्मा, हरीश शिवहरे, मुकेश गुप्ता, सौरभ सक्सेना, हरिओम वर्मा, राहुल पाल सिंह, करतार सिंह, अंसार अहमद, डा अशोक कुमार शर्मा, कपिल अग्रवाल, बबलू गोस्वामी, टिंकू सिंह, अंकित राठौर, देवेन्द्र कान्त कौशिक, अंजू गर्ग, ममता अग्रवाल, चन्द्र मोहन, मनी गुप्ता, कप्तान सिंह, सौरभ बाथम, राकेश कुमार, विकास राठौर, नीरज राठौर, लाखन सिंह परिहार, बनवारी पाठक, रिहान, विशाल उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने रविवार को होटल पीएल पैलेस में पार्षदों के संग बैठक की। बैठक में पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने और पीएम मोदी के देश को विकसित करने की संदेश को ले जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
महापौर ने कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में प्रत्याशियों की जनसंपर्क अभियान को लेकर योजना बनाएं।
बैठक में पार्षदों ने भी अपने-अपने सवाल पूछे और विचार रखे। अंत में सभी ने अब की बार 400 से अधिक सीटों के साथ पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
_____________________________________
आगरा। चुनाव ड्यूटी कटवाने को मंत्री से सिफारिशें कराईं जा रही हैं। खुद को या फिर परिवरीजनों को बीमार बताकर भी चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए कर्मचारी पहुंचे रहे हैं। दो दिन में 100 से अधिक आवेदन आए आ चुके हैं। ड्यूटी काटे जाने को लेकर सीडीओ प्रतिभा सिंह बचाव करती नजर आ रही हैं। जो भी ड्यूटी कटवाने के लिए आ रहा है, उसे सीधा मेडिकल बोर्ड के पास भेजा जा रहा है।
बताया गया है कि शाहगंज की एक महिला कर्मचारी विकास भवन पहुंची। उसने मेडिकल बोर्ड रूम में मौजूद कर्मचारियों को अपने छोटे बच्चे का हवाला देते हुए ड्यूटी काटे जाने का अनुरोध किया। हास्पीटल का प्रमाण पत्र दिखाते हुए बच्चे को छह माह का बताया, जिसे मान्य नहीं किया गया। इसके लिए नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए कहा।
कहा जा रहा है कि जिस महिला कर्मचारी का बच्चा एक साल से छोटा है, उसकी चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी, लेकिन इसके लिए नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है।
मेडिकल बोर्ड पहली बार विकास भवन में बैठा है। इसके पहले कलक्ट्रेट में ही बैठता आया है। सीडीओ प्रतिभा सिंह दिन में तीन बार उनकी कार्यशैली को देखती हैं। सीडीओ का कहना है कि चुनाव ड्यूटी काटे जाने का कार्य नियमानुसार किया जा रहा है। जायज समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments