आवास विकास कालोनी के फ्लैट में आग

आगरा, 02 अप्रैल। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी के सेक्टर तीन स्थित आरई कॉम्पलैक्स के ऊपर एक फ्लैट में मंगलवार की शाम आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बताया गया है कि सेक्टर तीन में होटल ग्वाल पैलेस के निकट स्थित पांच मंजिला इमारत के नीचे की दो मंजिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है और ऊपर की तीन मंजिलों पर फ्लैट बने हुए हैं। 
मंगलवार शाम करीब छह बजे पांचवीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में आग की लपटें उठने लगीं। समय रहते फ्लैट और आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटा लिया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि दो दमकलों ने आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से फ्लैट का काफी सामान जल गया।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments