पति की ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने चढ़ा दिया भारी कर्जा, परेशान पत्नी चंबल नदी में कूदी

आगरा, 04 अप्रैल। पति के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत से परेशान पत्नी ने चंबल नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। किसी तरह लोगों ने उसे बचा लिया। पुलिस तक यह मामला पहुंच गया है। 
घटना थाना पिनाहट के गांव बरपुरा की है। गांव में प्रमोद नाम का युवक रहता है। उसकी पत्नी जयश्री ने बताया कि पति प्रमोद मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलता है। इसमें पैसे भी लगाता है जिसके कारण उसकी ज्वैलरी और कैश आदि तक गिरवी रख दिया गया है। कर्जा बहुत अधिक हो गया है लेकिन इसके बाद भी पति की मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने की आदत नहीं जा रही है। लाख समझाने के बाद भी वह दिनभर मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता है।
पति की आदत से परेशान महिला ने गुरुवार को आत्महत्या करने की नीयत से चंबल नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वहां मौजूद गोताखोरों ने उसे देख लिया और तुरंत नदी में कूदकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और महिला को घर भेज दिया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments