खबरें चुनाव की......
आगरा, 23 अप्रैल। चुनाव आयोग ने जिला चुनाव कार्यालय को लोकसभा प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउंट और बल्क एसएमएस पर भी निगाह रखने और इनका खर्च प्रत्याशियों के प्रचार में जोड़े जाने निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार के अनुसार विज्ञापनों को कैरी करने के लिए इंटरनेट कंपनियों और वेबसाइटों को किए गए भुगतान के साथ-साथ विषय-वस्तु के रचनात्मक विकास पर होने वाले प्रचार सम्बन्धी प्रचालनात्मक व्यय, ऐसे अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों की टीम को दिए गए वेतनों और मजदूरियों पर प्रचालनात्मक व्यय, आदि सम्मिलित होंगे। सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार के साथ ही अन्य माध्यम यथा बल्क एसएमएस एवं वाइस काल इत्यादि द्वारा किये गये प्रचार पर होने वाले व्यय को भी प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा।
_______________________________________
मेडिकल बोर्ड की संस्तुति पर ही मिलेगा चुनाव ड्यूटी से अवकाश
आगरा, 23 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में स्वास्थ्य कारणों से ड्यूटी नहीं करने के इच्छुक चुनाव अधिकारियों/मतदान कर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को डबल शिफ्ट के मेडीकल बोर्ड का गठन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) प्रतिभा सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड की संस्तुतियों पर ही ड्यूटी से मुक्त रखने के आवेदनों पर विचार किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड के सदस्यों को 24 से 30 अप्रैल तक विकास भवन में उपलब्ध रहने को कहा गया है।
_______________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जोंस गर्ल्स इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहदी, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी, डा अजय यादव, प्रधानाचार्या डी. डेनियल, शिक्षिकाएँ ए. डेनियल, सरिता लाल, सीमा दास, प्रतिमा चंद, रतना लाल, राधा पुण्डीर, विनय गौतम आदि उपस्थित रही।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments