हाईवे पर गुरुद्वारे के निकट फिर एक्सीडेंट, बाइक सवार युवक की जान गई, दूसरा गंभीर

आगरा, 07 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर एक कट बंद होने के बाद भी दुर्घटनाएं नहीं रुक पा रही हैं। रविवार को हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का नाम योगेश निवासी दिल्ली बताया गया है। दूसरे युवक की हालत नाजुक है। आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
____________________________________
फर्नीचर गोदाम में आग, लाखों की क्षति 
आगरा, 07 अप्रैल। कस्बा सैंया के पक्का पुरा स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में रविवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
सैंया के मजरा पक्का पुरा में कैलाश चन्द की फर्नीचर की दुकान है और पास में ही गोदाम है। गोदाम में ही फर्नीचर बनाने का काम होता है और बना हुआ फर्नीचर रखा रहता है। सुबह करीब सात बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से लपटें उठने लगीं। आग ने तेजी से पूरे गोदाम को आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। 
तुरंत ही सूचना पुलिस को देने के साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी कैलाश चन्द  ने बताया कि आग में लाखों रुपये का बना हुआ फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। कुछ सामान समय रहते गोदाम से बाहर भी निकाल लिया गया।
____________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments