हाईवे पर गुरुद्वारे के निकट फिर एक्सीडेंट, बाइक सवार युवक की जान गई, दूसरा गंभीर
आगरा, 07 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर एक कट बंद होने के बाद भी दुर्घटनाएं नहीं रुक पा रही हैं। रविवार को हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। मृतक युवक का नाम योगेश निवासी दिल्ली बताया गया है। दूसरे युवक की हालत नाजुक है। आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
____________________________________
आगरा, 07 अप्रैल। कस्बा सैंया के पक्का पुरा स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में रविवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
सैंया के मजरा पक्का पुरा में कैलाश चन्द की फर्नीचर की दुकान है और पास में ही गोदाम है। गोदाम में ही फर्नीचर बनाने का काम होता है और बना हुआ फर्नीचर रखा रहता है। सुबह करीब सात बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से लपटें उठने लगीं। आग ने तेजी से पूरे गोदाम को आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments