टीम पापा का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, स्कूलों की मनमानी रोकने की मांग
आगरा, 08 अप्रैल। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (पापा) टीम के दो गुटों ने सोमवार से स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया। इससे पहले रविवार को बैठक में अभिभावकों ने एकमत होकर स्कूलों की फीस व अन्य मदों में की गई वृद्धि का विरोध किया।
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ टीम पापा के संस्थापक दीपक सिंह सरीन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर सोमवार को धरना शुरू किया गया। धरना-प्रदर्शन में सभी स्कूलों के अभिभावक शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें हर साल सिलेबस में बदलाव और महंगी किताबें मंगाने से रोकने की मांग की गई।
मांग पत्र में कोरोना काल के दौरान ली गई फीस में से 15 फीसद फीस का समायोजन, एनसीईआरटी किताबें को स्कूल में लगाने, यूनिफॉर्म पांच साल से पहले नहीं बदलने और 10 फीसद से अधिक फीस वृद्धि नहीं करने की मांगें प्रमुख हैं।
रविवार को टीम पापा के ही दूसरे संगठन की कोर कमेटी की बैठक शहीद स्मारक में हुई। संस्थापक मनोज शर्मा ने कहा कि सोमवार को वह अकेले ही जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर से दंडवत परिक्रमा देंगे। जो महात्मा गांधी मार्ग से धाकरान चौराहा, रावली पुल होते हुए वापस महात्मा गांधी मार्ग पर लगातार 24 घंटे चलेगी। शाम छह बजे तक वह दंडवत परिक्रमा की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे।
शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने स्कूलों की कमीशनखोरी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो 24 घंटे बाद आंदोलन का दूसरा चरण घोषित किया जाएगा। इस मौके पर अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, शोभित जेतली व दीपक वर्मा, प्रवीण सक्सेना आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments