किरावली की जनसभा में बोले योगी- अब पांच साल फातिहा ही पढ़ें सपा-बसपा-कांग्रेस, अयोध्या-काशी ने लक्ष्य पा लिया, अब ब्रज भूमि की बारी
मुख्यमंत्री फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर के समर्थन में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अयोध्या-काशी ने अपना लक्ष्य पा लिया। अब ब्रज भूमि की ही बारी है। एक तरफ कांग्रेस, सपा, बसपा थी, रामजन्मभूमि के लिए हमसे प्रमाण पूछते थे। राम-कृष्ण हुए ही नहीं, यह भी कहते थे। जैसे इस सृष्टि के पहले कांग्रेस, सपा, बसपा ही हुए थे। मोदी जी के कारण इनका झूठ फेल हो गया और पांच सौ साल बाद रामलला प्रकट हो गए।
उन्होंने कहा, आगरा में आपका एयरपोर्ट बन रहा है। आगरा गंगा जल का सेवन कर रहा है और हर घर नल की योजना लागू हो रही है।
योगी ने कहा, वर्ष 1947 में बड़े दंभ के साथ पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था। पाकिस्तान की कुल आबादी 25 से 30 करोड़ है, जबकि भारत की आबादी 140 करोड़। भारत में पिछले चार साल से 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं जबकि पाकिस्तान में लोग रोटी के लिए मोहताज हैं। जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उतनी आबादी को भारत में गरीबी रेखा से ऊपर उठा दिया गया है।
रामेश्वर का विरोध थामने के लिए किरावली में हुई जनसभा
योगी आदित्यनाथ का आगरा में हाल में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले भी वे राजकुमार चाहर के समर्थन में वोट देने की अपील कर चुके हैं। अब किरावली के लोगों को साधने के लिए यह जनसभा की गई है। चर्चा है कि भाजपा विधायक बाबूलाल के बेटे रामेश्वर के निर्दलीय चुनाव लड़ने से समीकरण बदले हैं। इन समीकरण को ठीक करने के लिए ही जनसभा की गई। मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान देश के पूर्व वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया, भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, प्रो एसपी सिंह बघेल समेत सभी प्रमुख भाजपा नेतागण भी मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments