खबरें चुनाव की.....

योगी 3 को शमशाबाद में करेंगे जन चौपाल!
आगरा, 01 अप्रैल। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अप्रैल को यहां आ रहे हैं। वे सुबह 11 बजे एपी इंटरकालेज ग्राउंड शमसाबाद में फतेहपुरसीकरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जन चौपाल को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पुष्पेंद्र चाहर ने दी।
_____________________________________
बघेल के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन, नहीं आए उपमुख्यमंत्री पाठक
आगरा, 01 अप्रैल। केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा चुनावों में आगरा सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल का केंद्रीय चुनाव प्रबंधन कार्यालय सोमवार से शुरू हो गया। एमजी रोड स्थित भगत हलवाई के पीछे स्थित कार्यालय का हवन-पूजन कर शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उदघाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को करना था, लेकिन वे नहीं आ सके।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल, ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक डॉ जीएस धर्मेश, डॉ धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक संजीव दिवाकर, चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित, लोकसभा सह प्रभारी डॉ यादवेंद्र शर्मा, गुटियारीलाल दुबेश, चौधरी उदयभान सिंह, महेश गोयल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन समेत अनेक लोग मौजूद थे।
_____________________________________
राजकुमार चाहर ने किया जनसंपर्क
आगरा, 01 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्री राजकुमार चाहर ने विगत दिवस अजीजपुर से लेकर के खेरागढ़ जगनेर तक जनसंपर्क किया। इसी क्रम में अकोला में बोलते हुए  राजकुमार चाहर ने कहा कि वह फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए पेयजल की एक बहुत बड़ी योजना "हर घर गंगाजल" लेकर आए हैं जिसमें मोदी सरकार ने 4000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अकोला में भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, सी पी चाहर,  यदुवीर चाहर,  नेत्रपाल सिंह, सौरभ दुबे,  मधुसूदन शर्मा पूर्व विधायक,  मनीष सोनी, लोकेश प्रधान, कैलाश प्रधान, राजू लवानिया, राजीव जैन आदि साथ रहे।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments