चौधरी बाबूलाल और बेटे का खुला ऐलान, राजकुमार चाहर की टिकट नहीं काटी गई तो निर्दलीय लड़ेंगे रामेश्वर
आगरा, 02 अप्रैल। पिछले कई दिनों से बगावती तेवर दिखा रहे भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे डॉ. रामेश्वर चौधरी ने मंगलवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। अभी तक अपने पुत्र से दूरी बना रहे विधायक बाबूलाल इस दौरान साथ खड़े नजर आए। उन्होंने भी बेटे के सुर में सुर मिलाया।
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट ने भाजपा ने वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को ही प्रत्याशी बनाया है। वह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज की थी। डॉ रामेश्वर चौधरी खुले मंच से राजकुमार चाहर की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
डॉ रामेश्वर चौधरी मंगलवार को किरावली में होली मिलन के बहाने महापंचायत की। इस दौरान मंच पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल भी मौजूद रहे। महापंचायत के बाद रामेश्वर चौधरी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया।
बता दें कि फतेहपुरसीकरी सीट पर रामेश्वर चौधरी भी दावेदारी कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। इस पर उन्होंने फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सभाएं शुरू कर दीं, रैली भी निकाली। लोगों का मन जानने के लिए चौधरी रघुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित किया।
होली मिलन समारोह में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल भी शामिल हुए, उनकी मौजूदगी में रामेश्वर चौधरी ने कहा कि उन्होंने और उनके पिता ने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है, लेकिन भाजपा ने जिसे टिकट दी वह क्षेत्र में आता नहीं है, उसके खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आदेश माना जाएगा, राजकुमार चाहर की टिकट नहीं काटी गई तो निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा।
इस मौके पर विधायक बाबूलाल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व सीकरी सीट पर प्रत्याशी बदलने का निर्णय ले। यदि प्रत्याशी बदल जाता है तो मेरा बेटा चुनाव नहीं लड़ेगा। लेकिन, यदि प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तो मेरा बेटा निर्दलीय चुनाव लड़ेगा।
वर्तमान में इस सीट से भाजपा से राजकुमार चाहर, बसपा से रामनिवास शर्मा और कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार प्रत्याशी हैं। चौधरी रामेश्वर के निर्दलीय चुनाव लड़ने से निसंदेह भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments