खबरें धर्म-कर्म की...
आगरा, 02 अप्रैल। धाकरान चौराहा पर स्थित बुंदेले बाबा मंदिर पर लगने वाले 362वें मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे थे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज, महंत निर्मल गिरी, महानगर उपाध्यक्ष राहुल सागर, पार्षद राम धाकड़, नवल धाकड़, ख्याली राम धाकड़, जितेन्द्र सिंह धाकड़, संजीव चौबे, रिंकू धाकड़, कमल सिंह धाकड़, श्याम धाकड़, जितेंद्र धाकड़, प्रकाश धाकड़ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। शहर की सड़कों पर करौली देवी (राजस्थान) की जात के लिए पदयात्रियों का निकलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही जगह जगह श्रद्धा और आस्था का नजारा दिखाई देने लगा है।
माथे पर जय माता दी लिखी पट्टी और पीठ पर बैग लादे पदयात्री एक ही धुन देवी का भवन दूर पर जाना है जरूर.. का विश्वास लेकर निकल पड़े हैं। पदयात्रियों में युवतियों, महिलाओं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। पदयात्रियों के सेवा सत्कार को जगह-जगह भंडारे के पंडाल भी सज गए हैं। हर सड़क पर देवी भक्त टुकड़ियों में निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फतेहपुर सीकरी मार्ग का तो नजारा ही कुछ और है। रात में सड़कों पर पदयात्रियों के जत्थों से सड़क पर रौनक दिखाई दे रही है। छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों में लगे भारी-भरकम साउंड सिस्टम में लगाकर तेज आवाज में भजनों पर थिरकते हुए भक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़े चले जा रहे हैं। कई भक्तों ने बताया कि अभी तो शुरूआत है। आने वाले दो-तीन दिन में भक्तों का रैला सड़कों पर दिखाई देगा। नवरात्र से दो-तीन दिन पहले ही यह रैला थमेगा।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments