जिस कुत्ते के कारण हुई हत्या, उसे पकड़कर थाने लाई पुलिस!
आगरा, 03 अप्रैल। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत नगला हवेली में जिस कुत्ते के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या हुई, पुलिस ने उस कुत्ते को पकड़ा है। पशु चिकित्सक की मदद से कुत्ते को पकड़कर थाने लाया गया, जहां से उसे शेल्टर होम भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नगला हवेली निवासी 32 साल के जैकी बघेल को पंद्रह दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राकेश के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ, राकेश से कहा गया कि पालतू कुत्ते को बांधकर रखा करें। रविवार 31 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे जैकी बघेल अपने घर लौटा तो पड़ोसी राकेश के कुत्ते ने जैकी पर झपट्टा मारा, वह बच गया लेकिन इसे लेकर फिर विवाद हो गया। पालतू कुत्ते के एक बार काटने के बाद भी उसे न बंधने पर जैकी ने आपत्ति की। इस पर राकेश और उसके परिजन निकल आए। देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
जैकी बघेल के भतीजे सुमित के अनुसार, राकेश और उसके परिजनों ने जैकी को पीटना शुरू कर दिया, इसी दौरान राकेश का साथी अंशु बॉक्सर भी आ गया। आरोप है कि जैकी बघेल की सरिया से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद मौके से राकेश वहां से भाग गया। परिजन जैकी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। एसएन में डॉक्टरों ने जैकी को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद शव को लेकर परिजन और स्थानीय लोग थाना न्यू आगरा पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हालात बेकाबू होने पर नगला हवेली में पीएसी तैनात की गई।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments