आगरा-गोरखपुर स्लीपर कोच वन्दे भारत चलाने का प्रस्ताव, जुलाई में हो सकती है शुरू

आगरा, 07 अप्रैल। रेलवे आगरा और गोरखपुर के बीच स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। उत्तर-पूर्व रेलवे ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। उत्तर-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक ने सहमति दे दी है। प्रस्ताव पर 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में होने वाली इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में समय सारिणी को लेकर मंथन होगा।
इस ट्रेन के प्रस्ताव पर रूट में पड़ने वाले सभी रेल जोन मंथन करेंगे। बैठक में सहमति बन गई तो जुलाई में जारी होने वाली समय सारिणी में इसे शामिल कर लिया जाएगा। 
प्रस्ताव के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन का आगरा और गोरखपुर के बीच का समय दस घंटे में रहेगा। यह ट्रेन आगरा से शाम सात बजे प्रस्थान करेगी और सुबह पांच बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन के स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग लखनऊ और बाराबंकी रहेंगे। इसी प्रकार गोरखपुर से इस ट्रेन को शाम सात बजे चलाने का प्रस्ताव है, जो अगले दिन सुबह पांच बजे आगरा पहुंच जाएगी। 
गोरखपुर-आगरा के बीच चलने वाली पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन की नई बॉडी की ऊंचाई अधिक होगी जिससे ऊपरी बर्थ वाले यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा नहीं होगी। ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी के डिजायन में भी बदलाव किया गया है। सभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में टक्कर रोधी प्रणाली कवच पहले से ही फिट होगी। फिलहाल अभी किसी भी रूट पर स्लीपर वंदेभारत नहीं है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments