आगरा में रविकिशन बोले- इस चुनाव में सभी भ्रष्टाचारियों की जमानत जब्त होगी

आगरा, 07 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने रविवार को यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा के वॉलिंटियर्स सम्मेलन में विपक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है। यह लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी ऐसे निःस्वार्थ संत हैं जो देश को विकसित राष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं। 
रवि किशन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मोदी-योगी के काल खंड में जो पूरे देश में उत्तर प्रदेश में राम राज्य देखा है या देख रहे हैं वह ऐतिहासिक है। इस चुनाव में देश के सभी भ्रष्टाचारियों की जमानत जब्त होगी। 
सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया का क्षेत्र बहुत व्यापक है। लोगों की सोशल मीडिया पर सक्रियता भी रहती है। सरकार की नीतियों, योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। विपक्षी दलों के लोग और कार्यकर्ता समय-समय पर भ्रामक जानकारी देकर अनर्गल प्रलाप भी करते हैं, जिस पर पार्टी के सोशल मीडिया टीम के वालंटियर नजर रखें।
सम्मेलन में सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने पांच वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। 
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बघेल की खाकी और खादी पर दाग नहीं-रविकिशन 
सांसद रवि किशन और राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आगरा सुरक्षित सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के सोशल मीडिया वॉलंटियर सम्मेलन में भी भाग लिया। 
आरबीएस कालेज के ऑडीटोरियम में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे रवि किशन ने कहा कि नए भारत में सोशल मीडिया वॉलंटियर की बहुत जरूरत है। सबको बढ़ाना है। हर धर्म, हर जाति को बढ़ाना है। पूरे देश को आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि देश में 26 ऐसी पार्टियां हैं, जिनका चरित्र कैसा है यह पूरे भारत को पता है। 
रवि किशन ने सांसद प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि अपना चुनाव इसलिए छोड़कर आया हूं कि एसपी सिंह बघेल अलग इंसान हैं। उन्होंने जब पुलिस की वर्दी पहनी तब भी उनकी वर्दी पर कोई दाग नहीं था। अब खादी पर भी कोई दाग नहीं है। 
इस दौरान रविकिशन ने जय श्री राम के नारे लगाए और राम के लिए भजन भी गाया।  
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments