केमिकल कारोबारी की हत्या में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में दबोचा, अन्य की तलाश जारी
आगरा, 02 अप्रैल। थाना हरिपर्वत की विजय नगर कालोनी पुलिस चौकी से महज सौ मीटर दूर सुल्तानगंज में सोमवार की दोपहर केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या करने वाले बदमाशों के एक साथी को पुलिस ने दबोच लिया है। वारदात के 21 घंटे के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर के निकट हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में पुलिस टीम की गोली लगी। पुलिस घायल बदमाश से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इस हत्याकांड को दिलीप गुप्ता के नौकर ने अपने साथियों संग अंजाम दिया। बदमाशों ने दिलीप गुप्ता की हत्या करने के साथ ही उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल कर दिया था और घर से लाखों की लूटपाट कर ले गए।
पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड के आरोपी राजू कुशवाह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान राजू के पैर में गोली लगी है। आरोपी बाइक को पार्क कर बस में सवार होकर भागने की फिराक में था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे एक बदमाश की जानकारी मिली थी। घेराबंदी करके उसे दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए एस.एन. मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पकड़ा गया आरोपी राजू कुशवाह है। वह ऑटो चालक है। बदमाश की क्रिमिनल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।
सुल्तानगंज निवासी दिलीप गुप्ता की रावतपाड़ा में एलडीआर नाम से फर्म है। उनका मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तीन मंजिला मकान है। बेसमेंट में गोदाम है। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है। सोमवार दोपहर में दो बजे घर में दिलीप और पत्नी लता गुप्ता मौजूद थीं। एक बेटा रजत दुकान, दूसरा बेटा सुमित बाजार गया था। दोपहर में उनका नौकर लोकेश घर आया। दिलीप से दरवाजा खुलवाया।
दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई, वहीं उनकी पत्नी लता लूटपाट का विरोध करने पर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
शहर की प्रमुख कालोनी में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड को लेकर माहौल गर्म है। राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments