रोमांचक मैच में दो रन से जीतकर मान्या एकेडमी सेमीफाइनल में

आगरा, 08 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अवन्ती बाई लोधी मैदान पर खेली जा रही अण्डर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में सोमवार को मान्या क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में स्प्रिंगडेल एकेडमी को दो रन से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली।
टॉस स्प्रिंगडेल ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। मान्या एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 38.2 ओवर्स में 226 रन बनाकर आउट हो गयी। ध्रुव सेन ने 84 रन, मोहित शर्मा ने 68 रन एवं लवकुश बघेल ने 34 रनों का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल की तरफ से किशनयादव ने 3 विकेट सूरज प्रताप ने 2 एवं अमित कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्प्रिंगडेल एकेडमी निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 224 रन ही बना सकी। सुमित ने 89 रन, अमित कुमार 42 रन एवं आनंद ने 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्प्रिंगडल को मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। मान्या की तरफ़ से मोहित शर्मा ने 3, विजय पैचौरी 2 एवं विनय वर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मोहित शर्मा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। अंपायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments