Agra News: खबरें आगरा की..

___________________________________
अमित मित्तल बने एकमा के नए अध्यक्ष
आगरा, 07 अप्रैल। इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (एकमा) का चुनाव आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसियेशन के हॉल में हुआ, जिसमें अमित मित्तल नए अध्यक्ष, संजीव अग्रवाल, रूपल गोयल उपाध्यक्ष और 21कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
पिछले साल के अध्यक्ष संजय गर्ग ने अपनी कार्यकाल की विशेषताएं बताई और आने वाली टीम को बधाई दी। चुनाव अधिकारी अतुल गोयल, मनोज गर्ग ने चुनाव कराया। पूर्व प्रेसिडेंट संजय गर्ग, अतुल गुप्ता, अमित जैन, संजय गोयल, विजय बंसल, रवि अग्रवाल,  नितिन, धर्मेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।
__________________________________
पुलिस और सीआरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया
आगरा, 07 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ ने रविवार को ट्रांस यमुना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। 
आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस ने शाहदरा अंडरपास पुल के दोनों तरफ बैरियर लगाकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। 
इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों के साथ पैदल मार्च भी किया गया। 
__________________________________
होली मिलन और नव सम्वतसर स्वागत समारोह 
आगरा, 07 अप्रैल। लोहा व्यापारियों ने रविवार को जयपुर हाउस स्थित स्मृति भवन में होली मिलन और नव सम्वतसर स्वागत समारोह आयोजित किया। समारोह में संस्था के 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उप्र लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, मेयर हेमलता दिवाकर, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भागीदारी की। अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष प्रतीक जैन, अरविंद जैन, सुशील जैन, छिंगामल जैन, पवन गोयल, मनीष जैन, सौरभ जैन ने किया।
__________________________________
ताजमहल; फिर हुई महिला पर्यटक बेहोश
आगरा, 07 अप्रैल। ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटक गर्मी अधिक होने के कारण बेहोश हो रहे हैं। रविवार को एक महिला पर्यटक अधिक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गई।
सुल्तानपुर की रहने वाली महिला पर्यटक सीमा त्रिपाठी पश्चिमी गेट के सामने नीम तिराहा बैरियर के पास अचानक बेहोश होकर गिर गई। प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी द्वारा एंबुलेंस को बुलाया गया। डॉ. तरुण कुमार और डॉ. सुमन टीम के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने महिला पर्यटक को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई। लगभग 10 मिनट में महिला पर्यटक होश में आ गई। परिजनों ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। पर्यटक को आवश्यक दवाइयां दी गईं।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments