Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 06 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने अपने सेक्टर-16 स्थित आवास पर पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण किया।
महापौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा की एक समय पर लोकसभा में दो सीटें हुआ करती थीं। आज भाजपा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। अपनी श्रेष्ठ नीति और नेक नीयत के दम पर भाजपा को देश के 130 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। इस दौरान प्रवीना राजावत, हिमांशु मिश्रा, मनोज बघेल, रवि करोतिया आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 06 अप्रैल। जिला अस्पताल में शनिवार को एंटी रेबीज वैक्सीन न मिलने पर मरीजों ने जमकर हंगामा किया।
यह जानकारी सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा के पास पहुंची तो उन्होंने जानकारी मांगी। उन्हें बताया गया कि जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट डीके सक्सेना चाबी लेकर चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग करने के लिए चले गए हैं। सीएमएस ने तब जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद एंटी रेबीज वैक्सीन की वायल को लेकर मरीजों के डोज लगवायी। अरोड़ा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, अगर उन्हें चुनाव ड्यूटी पर जाना था तो चाबी को सौंप कर जा सकते थे। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के सभी फार्मेसिस्ट की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है, जिसके चलते यह समस्या आ खड़ी हुई है। जिला अस्पताल फार्मासिस्टविहीन है, यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही फार्मासिस्ट की चुनाव ड्यूटी में कटौती नहीं की गई तो आने वाले समय में और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
________________________________________
आगरा, 06 अप्रैल। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के अनुसार एसोसियेशन के आदेश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की औद्योगिक उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण फोरम का सदस्य बनाया गया है।
इसमें पांच सदस्य हैं जिसमें से तीन सामान्य उपभोक्ता वर्ग से है। फोरम की बैठक शनिवार को मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता के साथ गैलाना रोड पर हुई। फोरम की प्रत्येक माह में चार बार बैठक प्रस्तावित है। ये बैठकें कमलानगर विद्युत कार्यालय पर होंगी। उन्होंने उद्यमियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
________________________________________
आगरा, 06 अप्रैल। पचकुईयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में स्वतंत्रता सेनानी व कम्युनिस्ट नेता महादेव नारायण टंडन की 21वीं पुण्य तिथि के मौके पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सामाजिक एवं मानवीय पहलू विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता किंग्स कॉलेज लंदन से आईं सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि एआई प्रौद्योकियां तेजी से विकसित हो रही हैं और समाज, अर्थव्यवस्था व संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डाल रही हैं। हमें यह स्वीकारना होगा की हम एआई के विकास को रोक नहीं सकते, इसके पास समाज को सकारात्मक तरीके से लाभ पहुंचाने की क्षमता है, लेकिन हमें इसके सामाजिक प्रभाव, मानवीय भावनाओं और जीवन मूल्यों के बारे में सजग रहना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने की। विषय प्रवर्तन डॉ. जेएन टंडन ने किया। डॉ. साहिल अरोरा, डॉ. रईसा अरोरा, सोम ठाकुर, पूर्व मन्त्री उदय भान सिंह, रमाकांत सारस्वत, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. पंकज नागइच, अनिल शर्मा, अरुण सोलंकी, सोम साहू, डॉ. अरविंद भारती, राम नाथ, रमेश पंडित, राजीव सिंघल, अभिनय प्रसाद, डॉ.रजनीश गुप्ता, डॉ. मधुरिमा शर्मा, डॉ. सुधीर धाकरे, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अशोक शिरोमणि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments