Agra News: खबरें आगरा की......

पार्श्वनाथ पंचवटी निवासी मिले मंडलायुक्त से
आगरा, 04 अप्रैल। पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ताजनगरी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से मिला और कालोनीवासियों की समस्याओं से अवगत कराया।
उपेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग छह सौ घरों की व्यवस्थित कॉलोनी के सामने जो मॉडल रोड बन रही है उसमें से निवासियों के आवागमन हेतु उचित रास्तों का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। समिति की अध्यक्ष सुमन यादव ने कॉलोनी को गंगाजल योजना से अभी तक न जोड़े जाने के विषय में बताया।जल्द से जल्द कॉलोनी में गंगाजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों से तुरंत वार्ता की और मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या के समाधान के लिए कहा।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ अरुण सिंह, दीपक गुप्ता, मोहन पाराशर, सौरभ दुबे भी शामिल थे।
____________________________________
राष्ट्रपति भवन में लगी चित्रकला प्रदर्शनी, आगरा की इंदु भी सम्मानित
आगरा। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें आगरा निवासी इन्दु त्रिपाठी की पेंटिंग्स भी शामिल थी। 
देश भर के 13 कलाकारों ने एक सप्ताह तक राष्ट्रपति भवन में रहकर अपने विचारों को तूलिका से कैनवास पर उकेरा। कलाकारों के चित्रों की विहंगम प्रदर्शनी सृजन 2024 के नाम से लगायी गयी। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रशस्ति पत्र, धनराशि और मेडल प्रदान किये। 
इन्दु त्रिपाठी पत्नी मनोज त्रिपाठी ने आगरा कालेज में एम ए फाइन आर्ट से किया था। इन्दु त्रिपाठी देश और विदेश में अपने चित्रों की कई प्रदर्शनी लगा चुकी हैं।
____________________________________
मतदान की शपथ दिलाई गई
आगरा, 04 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को सेंट जॉन्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के अंतर्गत चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली प्रतियोगिता, भाषण देने की प्रतियोगिता, निबंध लिखने की प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी में प्रतिभागिता की प्रतियोगिता शामिल रहीं। इनमें कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में सुरूचि से प्रतिभागिता की। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अर्जित करना था। कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में और उनको सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
________________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments