Agra News: खबरें आगरा की
आगरा, 03 अप्रैल। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में सम्पन्न हुए 37वें अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी और मेहंदी प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल किया।
"हुनरः हार्वेस्टिंग नेशनल टैलेंट नाम के इस कार्यक्रम में देश भर के विश्वविद्यालयों से भागीदारी की। डी ई आई की अस्तुति गोगिया ने ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुस्कान ने मेहंदी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने देश भर के 117 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। उनकी उपलब्धियों की मान्यता में संस्थान में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। निदेशक, प्रो सी. पटवर्धन, रजिस्ट्रार प्रो आनंद मोहन, स्नेह बिजलानी, डॉ. संजय सैनी, प्रो सुमिता श्रीवास्तव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर के साथ टीम को सम्मानित किया।
______________________________________
आगरा, 03अप्रैल। राष्ट्रीय सेवा योजना आरबीएस कॉलेज द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य रूप से पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक के साथ रैली आयोजित की गई।
रंगोली में दम्बिका वशिष्ठ, गुनगुन, वर्षा, काकुल, नेहा ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में संध्या, मुस्कान माधुरी तथा मेहंदी में ज्योति सविता, भावना, आर्ची ,वर्षा प्रथम तीन स्थानों के लिए विजेता रहे। मतदाता जागरूकता की शपथ एडीएम धीरेंद्र कुमार द्वारा दिलवाई गई। मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक धीरेंद्र कुमार, डीडीआर डा आईपीएस सोलंकी, डा अजय यादव, डॉ.अनिल वशिष्ठ, आरबीएस के प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव, समन्वयक रामवीर सिंह चौहान एवं प्रो वसंत बहादुर सिंह थे। संचालन डॉ. पूनम तिवारी ने किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
______________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। प्राचीन दाऊजी मंदिर बेलनगंज चौराहे से बुधवार की सायं कृष्ण बलदाऊ के स्वरूपों की शोभायात्रा निकाली गई। श्री गणेश, भोले बाबा की बारात, नरसिंह भगवान हिरण्यकश्यप वध करते हुए आदि झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल थीं।
जगह-जगह कृष्ण बलदाऊ के स्वरूपों की आरती व पुष्प वर्षा के साथ भक्तों ने स्वागत किया। बेलनगंज, कचहरी घाट, रावतपाड़ा, जौहरी बाजार फुलट्टी चौराहा, घटिया आजम खां, धुलियागंज, पथवारी होते दाऊजी मंदिर बेलनगंज पर आरती और भोग प्रसादी वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में चल रहे सभी अतिथियों का पीतांबर पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments