Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 29 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मनजिंदर जीत सिंह सिरसा ने सोमवार को यहां गुरुद्वारा माईथान में माथा टेका और सिख समाज के साथ बैठक की।
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से सिख समाज के लिए किए गए कार्यों को के बारे में विस्तार से बताया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कवलदीप सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ज्ञानी कुलविंदर सिंह, महेंद्र पाल, गुरमीत सेठी, अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर समेत विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियां के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 29 अप्रैल। आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को डा एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एवं एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया, जिसमें रसायन विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के चार सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को ₹5000 की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड में नैंसी जैन तथा वीरेंद्र सिंह को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा ₹5000 नकद प्रदान किए गए। एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड में अवंतिका भदोरिया एवं नीलिमा को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 नकद धनराशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर एक आमंत्रित व्याख्यान का भी आयोजन किया, जिसमें डा शरद गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया। अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ पीवी झा ने की।
इस दौरान प्रो मनोज कुमार रावत, प्रो संचिता सिंह, प्रो वंदना द्विवेदी, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, प्रो अमित अग्रवाल, डा भूपेंद्र सिंह, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो एमएस यादव, प्रो केडी मिश्रा, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो आशीष कुमार, प्रो विनोद कुमार, प्रो एससी गोयल एवं डॉ अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 29 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर विगत दिवस आयोजित कला संवाद में संगीत, फिल्म, कला, थिएटर, लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बढ़ते सांस्कृतिक प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताई।
वक्ताओं ने कहा कि शास्त्रीय नृत्य परंपराओं को व्यावसायीकरण के बढ़ने और व्यापक दर्शकों के लिए मनोरंजन की मांग के साथ, कुछ कलाकारों और कोरियोग्राफरों को आधुनिक संस्कृति के तत्वों को शास्त्रीय नृत्य परंपराओं में शामिल किया। इस के परिणामस्वरूप अक्सर नृत्य बारीकियों, भावों की अभिव्यक्ति और कहानी कहने के पहलुओं में कमी आती है, जो भरतनाट्यम, कथक या ओडिसी जैसे शास्त्रीय नृत्य रूपों में अंतर्निहित हैं।
________________________________________
आगरा, 29 अप्रैल। प्राचीन कैलाश मंदिर मां यमुना आरती स्थल पर सोमवार को मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। माँ यमुना आरती महंत गौरव गिरी मंत्रोच्चारण संपन्न कराई।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक भी किए जाएंगे। इस दौरान नितेश शर्मा, विश्वास शर्मा, सोम शर्मा, गब्बर राजपूत, सपन गुप्ता, सागर गोस्वामी, विशेष गोस्वामी, अमन सारस्वत, नकुल सारस्वत मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments