Agra News: खबरें आगरा की...

एकमा ने रामबाग पर लगाई प्याऊ 
आगरा, 23 अप्रैल। फाउंड्री नगर के उद्यमियों की संस्था
इंजीनियरिंग कम्पोनेंट एसोसिएशन (एकमा) द्वारा मंगलवार को रामबाग पुल के नीचे स्थित पुलिस चौकी पर ठंडे जल की प्याऊ की शुरुआत की गई। प्याऊ का शुभारंभ संस्था के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता (वर्तमान अध्यक्ष नेशनल चैंबर) एवं पूर्व अध्यक्ष ओ पी अग्रवाल द्वारा किया गया।
संयोजक विजय बंसल ने तेज गर्मी में आम आदमी की 
पानी की प्यास बुझाने के लिए 35 मटकों में आर ओ प्लांट के पानी की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित मित्तल, पूर्व अध्यक्ष संजय गर्ग, अमित जैन, उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, रूपल गोयल, सचिव नितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय बंसल राजीव गुप्ता, अनूप, अपूर्व, व अंकित, दिलीप जिंदल मौजूद रहे।
_______________________________________
नव संवत्सर स्नेहिल मिलन मनाया 
आगरा। संस्कार भारती (ब्रज प्रांत) द्वारा ताजगंज स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में नव संवत्सर स्नेहिल मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कवियों, वरिष्ठ जनों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कवियों ने कविताओं से सामाजिक व राष्ट्रीय संदेश देकर सबको भाव-विभोर कर दिया। वहीं ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल और प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 
इससे पूर्व संस्कार भारती के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बांकेलाल गौड़, वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, प्रांतीय संरक्षक हरिमोहन सिंह कोठिया, जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव और महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने मां शारदे, पद्मश्री बाबा योगेंद्र दा व भारत माता के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण व समक्ष दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। ताज पूर्वी क्षेत्र की संरक्षक श्रीमती ऋतु अग्रवाल, संयोजक ताहिर सिद्धीकी और व्यवस्था प्रमुख संजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
______________________________________
पृथ्वी दिवस पर रंगोली सज्जा
आगरा, 23 अप्रैल। सृजनिका आर्ट गैलरी एण्ड स्टूडियो, दयालबाग पर पृथ्वी दिवस पर रंगोली सज्जा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग,  प्रांतीय संरक्षक डा सरोज भार्गव, चित्रकार डा आभा सिंह ने पृथ्वी दिवस का महत्व समझाया। कार्यक्रम का संचालन राजीव सिंघल ने किया। संयोजन अतुल गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी गुप्ता ने किया।
______________________________________
दवा व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए दिए 1200 ओआरएस पैकेट 
आगरा, 23 अप्रैल। शहर के दवा कारोबारियों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को राहत देने के लिए ओआरएस घोल उपलब्ध कराया।
एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद के कार्यालय पुलिस लाइन पर आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 1200 पैकेट ओआरएस घोल उपलब्ध कराए। इस दौरान गिरधारी लाल भगत्यानी, आशीष शर्मा, संजय चौरसिया, अश्वनी श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, राजीव तनेजा और पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments