Agra News: खबरें आगरा की.......

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर निकली शोभायात्रा 
आगरा, 21 अप्रैल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव के तहत नगर में जैन समाज की प्राचीनतम प्रतिनिधि संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान में रथयात्रा और शोभायात्रा निकाली गई। 
युगल मुनि शिवानंद एवं प्रशमानंद, उपाध्याय मुनि विहसंत सागर एवं विश्व सम्य सागर के सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत द्वितीय दिन श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के भव्य जन्म कल्याणक की शोभायात्रा से नगर भक्तिमय हो गया। 
प्रातः 9.30 बजे से रथयात्रा 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से आरम्भ हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नवीन जैन सांसद राज्यसभा, प्रदीप जैन पी.एन.सी., चक्रेश जैन पीएनसी, परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले ने भगवान महावीर की आरती उतारकर किया। 
डॉ. विमलेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, विधायक चौधरी बाबूलाल, मनोज जैन पोद्दार, राजीव जैन पोद्दार, अनन्त जैन, अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, निर्मल मोट्या, पुष्पेन्द्र जैन, मनोज कुमार जैन कमला नगर, सुबोध जैन, रमेश चन्द जैन, अनिल जैन रहीस, सतीश चन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, सुशील जैन, राकेश जैन पार्षद, अंकुश जैन चौधरी, तपेश जैन आदि का जयपुर हाउस जैन समाज द्वारा साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र जैन ने किया।
शोभायात्रा में तीन दर्जन से अधिक झाँकियां, ग्यारह बग्गियाँ, पांच रथ, नौ बैण्ड, चौबीस घोड़े शामिल थे। 
शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद अहिंसा चौक हरीपर्वत स्थित एम.डी. जैन इण्टर कॉलेज के मैदान पर बने कुण्डलपुर नगर पर पहुँची। शोभायात्रा का कुण्डलपुर पहुँचने पर सौधर्म इन्द्रों द्वारा 1008 कलशों से रजतमयी पाण्डुक शिला पर अभिषेक किया गया तथा मुनिश्री ससंघ के प्रवचन हुए।
________________________________________
आईसीसी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन 
आगरा, 21 अप्रैल। रसायन विज्ञानियों की देश की अग्रणी संस्था इंडियन कौंसिल ऑफ़ केमिस्ट्स के फ्रेंड्स पार्क रॉयल, विल्लोचपुरा स्थित केंद्रीय कार्यालय का रविवार को लोकार्पण किया गया। आईसीसी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो जीसी सक्सेना, आईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राजेश धाकरे एवं पूर्व कुलपति प्रो सुंदरलाल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रो मनोज कुमार रावत,  प्रो एससी गोयल, प्रो अजय तनेजा, डा भारती अरविंद, प्रो विनोद कुमार, प्रो अमित अग्रवाल, प्रो जैसवार गौतम, डा भूपेंद्र सिंह, प्रो रंजीत कुमार, प्रो राजीव शुक्ला, प्रो आशीष कुमार, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डा हरिओम शर्मा, डा रविप्रकाश, डा महेश खिरवार, डा आरबी सिंह, डा पंकज मित्तल, डा संगीता, डा आकाश, डा प्रेम प्रभाकर, डा ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे।
________________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments