Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 02 अप्रैल। सीजीएसटी के नवागत आयुक्त विकास ने कहा है कि जिले के उद्यमियों व व्यापारियों को उनके विभाग से कोई अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह आश्वासन नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से सोमवार को सीजीएसटी आयुक्तालय में उनके नवीन पदभार ग्रहण करने पर भेंट की।
नवागत सीजीएसटी आयुक्त ने बताया कि उन्हें आगरा एवं बनारस का उत्तरदायित्व दिया गया है। नेशनल चैम्बर के साथ आवश्यक समन्वय बनाया जाएगा। इस अवसर पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष व स्टेट/जोनल जीएसटी शिकायत निवारण समिति के सदस्य अमर मित्तल ने आश्वासन दिया कि नेशनल चैम्बर से सहयोग मिलता रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल के अलावा मनोज गुप्ता, नितेश अग्रवाल, सुनील सिंघल सम्मिलित थे।
____________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नये शहर प्रोत्साहन के तहत प्रस्तावित एत्मादपुर मदरा और ककुआ-भाॅडई योजना की समीक्षा की गयी।
एडीए लैंड बैंक पर प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गयी। नए यातायात नगर से संबंधित उचित जानकारी उपलब्ध न कराये जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पुरानी यातायात नगर, कैटल काॅलोनी से जुड़ी समस्याओं का समाधान हेतु ट्रांसपोर्टरों और डेयरी संचालकों के साथ अलग से बैठक के निर्देश दिए गये।
प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आंवटित एवं रिक्त संपत्तियों के विवरण की समीक्षा की गयी। अवैध काॅलोनियों एवं प्रवर्तन अनुभाग द्वारा की जा रही लचर कार्यवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी।

प्राधिकरण द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा की गयी। ताजमहल के आसपास लगने वाले 15 पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के स्मार्ट पोल में सभी कंपोनेंट लगाने एवं दस दिन में पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की गई।
____________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के चुनाव कार्यालय पर मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सभी विपक्षी दलों की खिंचाई की और मोदी सरकार की तारीफ के पुल बांधे।
उपाध्याय ने कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी आदि दलों और इंडी गठबंधन को आईना दिखाया।
खास बात रही कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा नेताओं ने भी एकजुटता दिखाई। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ जीएस धर्मेश, डॉ धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन समेत अनेक नेतागण मौजूद रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments