Agra News: खबरें आगरा की....

जीएसटी शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल होंगे अमर मित्तल, उद्यमियों से मांगे सुझाव
आगरा, 01 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल लखनऊ में चार अप्रैल को प्रस्तावित स्टेट/जोनल जीएसटी शिकायत निवारण समिति बैठक में प्रतिभाग करेंगे। यह बैठक प्रधान मुख्य आयुक्त कार्यालय होगी। मित्तल स्टेट/जोनल जीएसटी शिकायत निवारण समिति के सदस्य भी हैं।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने अपने संयुक्त बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि जिन उद्यमियों व व्यापारियों को अपनी जीएसटी सम्बन्धी कोई समस्या इस शिकायत निवारण समिति के माध्यम से उठानी है अथवा कोई सुझाव प्रेषित करना है तो वे शीघ्रताशीघ्र तीन अप्रैल तक जीवनी मंडी स्थित चैम्बर कार्यालय में या ईमेल आईडी office@ncicagra.in पर भेज दें।
______________________________________
हिंदू नव संवत्सर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई
आगरा, 01अप्रैल। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट की बैठक हरेंद्र शर्मा के निवास स्थान पर मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और नौ अप्रैल से शुरू हो रहे हिंदू नव संवत्सर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। 
समाज हित में मुख्य रूप से विधवा एवं तलाकशुदा कन्याओं को समाज की पुनः मुख्य धारा में लाते हुए विवाह समारोह आयोजित कर उनके विवाह संपन्न करना, भगवान परशुराम शोभायात्रा निकालने वाली समस्त समितियां ब्राह्मण संगठनों को एकजुट कर उनका सम्मान समारोह आयोजित करना, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में देश के शहीदों को नमन करते हुए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित करना, सर्व समाज में शिक्षा नीति को बढ़ाते हुए मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलवाना एवम उनके जरूरत के अनुसार उनको शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराना, ट्रस्ट की ओर रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दीलवाने का प्रयास करना, हरियाली तीज पर विप्र परिवार की महिलाओं का उत्साह वर्धन हेतु कार्यक्रम आयोजित करना, देव दिवाली पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित करना, गणतंत्र दिवस पर देश पर शहीद हुए जवानों एवं उनके परिवारों को तथा जिला प्रदेश देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में संजय शर्मा, कमलेंद्र शर्मा, हर्ष शुक्ला, धीरज शर्मा, राजीव उपाध्याय, सत्य प्रकाश सुतेल, ओम शरण शर्मा, रवि शर्मा, अनिल मुद्गल, हरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
_____________________________________
बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा-सुमन
आगरा, 01 अप्रैल। थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर कालोनी में दिनदहाड़े हुई डकैती और हत्या की वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।  राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने आगरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा सांसद विजयनगर कॉलोनी में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। 
रामजीलाल सुमन ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि विजय नगर पुलिस चौकी के 50 मीटर की परिधि में बदमाश डकैती और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। उन्होंने पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस का संख्या बल मायने नहीं रखता, बल्कि बदमाशों पर पुलिस का खौफ मायने रखता है। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए और पुलिस को जल्द से जल्द इस दुस्साहसिक वारदात का खुलासा करना चाहिए। 
_____________________________________
कैबिनेट मंत्री उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस 
आगरा। विजयनगर कॉलोनी निवासी केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता  की हत्या की सूचना पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।  योगेंद्र उपाध्याय ने पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर पूरी घटना की जांच के साथ आरोपियों को पड़कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पॉश कॉलोनी और व्यापारिक क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के साथ गश्त जरूरी है। पुलिस चौकी के नजदीक हुई घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा लापरवाही किसी की भी हो पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी पुलिस प्रशासन आवश्यक कदम उठाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी चाहे कितना भी बड़ा हो बच नहीं पाएगा उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments