नर्सरी से बारहवीं तक के सभी विद्यालय कल 24 से सुबह सात बजे खुलेंगे

आगरा, 23 अप्रैल। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक का संचालन 24 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक प्रातः सात बजे से दोपहर 12:30 बजे के मध्य करने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों में कहा गया है और कक्षाओं में गर्मी से बचाव हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु कक्षाओं में पंखा, कूलर/शीतल पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। विद्यार्थियों को बाहर-खुले में शैक्षिक सह पाठ्यक्रम गतिविधियों नही करायी जायेंगी।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे हुए समस्त अध्यापक/अन्य विद्यालय कार्मिक यथानिर्देश विद्यालय एवं क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य को यथावत् जारी रखेंगे।
_________________________________
घायल मिला हिरन छोड़ा गया जंगल में
आगरा, 23 अप्रैल। खेरागढ़ रेंज के अन्तर्गत सालेह ग्राम में घायलावस्था में मिले हिरण (हॉग डीयर) को उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।
प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को सूचना मिली थी कि घायलावस्था में मिले हिरण को विष्णु सिंह सिकरवार के घर पर रखा गया है। वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को मौके पर भेजकर उसका उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार से हालत ठीक होने के उपरान्त हिरन सौंधी वन ब्लाक/जंगल में उसके प्राकृतवास में छोड़ दिया गया। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments