एकलव्य क्रिकेट टीम 125 रन से विजयी, माधव मैन ऑफ द मैच

आगरा, 02 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन आगरा के तत्वावधान में अवन्ती बाई लोधी क्रिकेट मैदान पर चल रही अंडर 19 क्रिकेट चैम्पियनशिप का पांचवां मैच एकलव्य क्रिकेट टीम ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को 125 रनों से हराकर जीत लिया। 
एकलव्य क्रिकेट टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खो कर 221 रन बनाये। माधव थापक ने 56 रन, कार्तिकेय सिंह ने 29, ठाकरे ने 28, रनों का योगदान दिया।
संस्कृति एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए भूपेन्द्र सिंह एवं विपिन सक्सेना ने 2, 2 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में 221 रनों का पीछा करते हुए संस्कृति एकेडमी 22.2 ओवर्स में 96 रन बनाकर आउट हो गयी। मनु देव ने 22, जीतू ने 20 रनों का योगदान दिया। 
एकलव्य क्रिकेट टीम की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए माधव थपक ने 7.2 ओवर्स में 13 रन देकर छह विकेट लिये। माधव को उसके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। अम्पायर अपूर्व यादव एवम विवेक प्रजापति रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments