होली मिलन: चैंबर ने किया डा पारिख, सुमन और नवीन का अभिनंदन

आगरा, 29 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा शुक्रवार को वाटर वर्क्स चौराहे के निकट अग्रवन में आयोजित होली मिलन समारोह में पदम श्री से सम्मानित वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा राधेश्याम पारिख और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों रामजीलाल सुमन व नवीन जैन का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों और अतिथियों ने भाग लिया। चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने सभी का माला, पटका पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल एवं सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व मंत्री डा रामबाबू हरित, प्रधान आयकर आयुक्त एसएनए नजमी, सुधांशु कक्कड़ जोनल हेड पीएनबी, बी के यादव उप निदेशक एमएसएमई,  फायर अफसर सोमदत्त सोनकर भी शामिल थे। 
सत्र के दौरान चैम्बर की गतिविधियों में सहयोग करने वालों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। इस दौरान गीत, संगीत की भी प्रस्तुति दी गई। 
_______________________________________
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मना होली मिलन समारोह 
आगरा, 29 मार्च। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम समिति  "प्रताप" का होली मिलन समारोह शुक्रवार को बुर्जीवाला मन्दिर, प्रतापनगर पर आयोजित किया गया। आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष, डा सरोज भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार, अनीता भार्गव, महिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुशील कपूर ने समारोह का शुभारम्भ किया। 
राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा फूलों की होली, ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय विशेष सम्पर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ, प्रांतीय सदभावना प्रमुख हरि शंकर शर्मा, विभाग संघचालक चौधरी राजन सिंह, विभाग कार्यवाह सुनील दीक्षित, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य भवेंद्र शर्मा, विभाग सह संघचालक विजय गोयल महानगर संघचालक भारत भूषण, संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी एवम प्रचारक बांकेलाल गौड़ ने शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल और ओम स्वरूप गर्ग ने किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग और राजीव सिंघल ने किया। आशीष जैन, दीपक गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप सिंघल, अभिषेक गर्ग ने व्यवस्थाएं संभाली।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments