प्रेमी ने कराया प्रेमिका का अबॉर्शन, लेकिन हालत बिगड़ने से प्रेमिका की हो गई मौत
आगरा, 21 मार्च। यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी को मौसी के घर से एक युवक ले गया था। शिकोहाबाद में उसका अबॉर्शन कराया। हालात बिगड़ने पर उसको एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा और वहां छोड़ कर भाग गया।
बताया गया है कि रुनकता की रहने वाली युवती दो दिन पहले कमला नगर में अपनी मौसी के घर आई थी। घर वालों ने बताया कि बुधवार सुबह सिकंदरा निवासी एक युवक आया था। वह युवती को लेकर शिकोहाबाद गया। आरोप है कि वहां पर उसने युवती का गर्भपात कराया। गर्भपात के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई। शिकोहाबाद से युवक युवती को लेकर इधर-उधर भटकता रहा। कई हॉस्पीटल में गया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते किसी ने उसे एडमिट नहीं किया। इसके बाद रात को वह युवती को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा। उसे स्ट्रेचर पर लिटा कर भाग गया।
डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती के पिता ने बताया कि दो दिन पहले बेटी मौसी के घर आई थी। उन्हें तो पता भी नहीं था कि युवक उसे अपने साथ ले गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments