यहां भी मनाए गए होली मिलन समारोह

सिकंदरा फैक्ट्री एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 21 मार्च। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 
संस्था के सदस्यों और अतिथियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर चंदन के टीके के साथ होली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। अतिथियों में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ विश्वनाथ शर्मा, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय, अनिल वर्मा, राजीव अग्रवाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता, वर्तमान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवम फेमा के जिलाध्यक्ष राजेश खुराना की सहभागिता रही। संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजेश श्रॉफ कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सोबती कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण अग्रवाल, आदेश गुप्त,  किशोर अग्रवाल, दुलीचंद, नरेश अग्रवाल, आलोक असीजा, राजेश मंगल ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
______________________________________
गूंजी नज़ीर की नज़्में और होली के गीत
आगरा, 21 मार्च। बीबीसी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह आदाब परिसर में संपन्न हुआ। समारोह का प्रारंभ पूजा तोमर ने सरस्वती वंदना से किया। जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की नजीर की होली की नज़्म को सुशील सरित ने प्रस्तुत किया। कन्हैयालाल आदाब ने होली के कुछ छंद सुनाए। डॉ शैल बाला अग्रवाल ने होली की पुरानी परंपराओं की चर्चा की। डॉ राजेंद्र मिलन ने रसिया होली के प्रस्तुत किया । दुर्ग विजय सिंह दीप ने अवधी होली प्रस्तुत की। डॉ असीम आनंद, राकेश निर्मल, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, सुधीर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा आदि ने भी हास्य व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत की। धन्यवाद मुदित अग्रवाल ने दिया और संचालन सुशील सरित ने किया।
______________________________________
एसबीआई पेंशनर्स ने मनाया होली मिलन समारोह 
आगरा, 21 मार्च। एस बी आई पेंशनर्स एसोशियेसन दिल्ली सर्किल की आगरा यूनिट का होली मिलन समारोह खण्डेलवाल भवन, पचकुइयां पर आयोजित किया गया।
अतिथियों में एसबीआई पेंशनर एसोशियेशन के अध्यक्ष अनिल वर्मा और सचिव एम एल खंडेलवाल, दिल्ली सर्किल के अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, उप महाप्रबन्धक एस के मिश्रा शामिल थे।
इस अवसर पर नेशनल एसोसिशन फॉर ब्लाइंड के दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने ब्रजभाषा में लोकगीतों का गायन किया। ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फूलों की होली आयोजित की गईं। 85 वर्ष के अधिक आयु के सीनियर सिटीजन एम एच एल तिवारी, एस के मेहरा, आर एस गुप्ता, महावीर प्रसाद, आर के पुरी और आर के शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने और संचालन वी के तिवारी ने किया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments