खेरागढ़, सैंया क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे

आगरा, 29 मार्च। जिले के खेरागढ़, सैंया क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। ओलों से गेहूं व सरसों आदि की फसलों में भारी नुकसान पहुंचा, साथ ही कई गाड़ियों के शीशे तक चटक गए।
शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। बादल छा गए। ठंडी हवा चलने लगी। देहात क्षेत्र में कई जगह बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। ओले गिरने से किसान परेशान हो गए हैं।
जिले में शुक्रवार की सुबह से गर्मी थी। तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बादल छाने की संभावना जताई थी। मगर, सुबह से तेज धूप निकली। लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। बादल छाने लगे। ठंडी हवा चलने लगी।
शाम करीब सवा पांच बजे सैंया, इरादत नगर क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई और ओले गिरने लगे। लोगों ने बताया कि करीब दस मिनट तक ओले गिरे। सड़क से लेकर हर जगह तक सफेद ओलों की चादर से बिछ गई। 
मौसम विभाग ने शनिवार को भी बादल छाए रहने और बारिश के आसान जताए हैं। बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आगरा में गुरुवार को तापमान 40.8 डिग्री तक पहुंच गए। मार्च माह में तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने से लोगों को एसी का सहारा लेना पड़ रहा है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments