खबरें खेल जगत की..
आगरा, 28 मार्च। डिस्ट्रीक क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि एसोसियेशन ने बिचपुरी मार्ग पर स्थित अवंतीबाई लोधी मैदान पर जिला यूथ क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। गुरुवार को पहला मैच ताज स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी ने जीत लिया।
टाइटन क्रिकेट अकेडमी से हुए मुकाबले में ताज क्रिकेट अकेडमी के कप्तान करन गोला ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टाइटन टीम ने 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाये। आदित्य ने 35 रन और हार्दिक ने 32 रन बनाये। ताज की तरफ से करन गोला ने चार और विनय कुमार ने तीन विकेट लिये। जवाब में अनूप जेसावंत के शानदार 103 रन की मदद से ताज स्पोर्टस क्रिकेट अकादमी ने 27.3 ओवर में दो विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच अनूप जेसावंत को दिया गया।
__________________________________________
आगरा, 28 मार्च। जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में अंडर-19 जूनियर बास्केटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता गुरुवार से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर में प्रारंभ हुई।
प्रतियोगिता का पहला मैच बालकपुर में गायत्री पब्लिक स्कूल और सेंट पीटर्स के मध्य हुआ गायत्री पब्लिक स्कूल 34-25 से विजयी रहा, दूसरा मैच होली पब्लिक स्कूल और सेंट जॉर्ज कॉलेज के मध्य हुआ इसमें होली पब्लिक जूनियर कॉलेज 22 -19 से विजयी रहा, तीसरा मैच बालिका वर्ग में सेंट कानरेड और सेंट जोर्जेस यूनिट 2 के मध्य हुआ जिसमें सेंड कानरेड 23-16 से विजयी रहा। दिन का आखिरी मैच सेंट कानरेड और होली पब्लिक के मध्य हुआ जिसमें सेंट कानरेड ने होली पब्लिक को 35-18 से हराया।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी और नरेंद्र सिंह यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत सुधीर नारायण और हरि सिंह यादव ने किया। निर्णायक राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सोनी, प्रतिभा जैन, हैप्पी शर्मा, अयंत राणा, कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, पंकज कुमार थे। संचालन डॉ दिनेश मित्तल ने किया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments